167 आरोपी गिरफ्तार, प्रदेश को नशामुक्त बनाने का संकल्प
भोपाल, 17 नवंबर. मध्यप्रदेश पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया है. डीजीपी सुधीर सक्सेना के निर्देशन में प्रारंभ हुए इस प्रदेशव्यापी विशेष अभियान ने न केवल अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर बड़ी चोट पहुंचाई है, बल्कि आपराधिक तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई का संदेश भी दिया है. तीन दिनों की इस कार्रवाई में पुलिस ने 1,800 किलोग्राम से अधिक अवैध मादक पदार्थ जब्त किए हैं. इस दौरान कुल 167 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 16 वाहनों को जब्त किया गया है. अभियान के पहले मात्र आठ घंटों में पुलिस ने 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 700 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किए थे. दूसरे दिन पुलिस ने इस दिन 144.7 किलोग्राम गांजा, 29 ग्राम स्मैक और 146.53 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की और 126 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसी प्रकार तीसरे दिन पुलिस ने 161 स्थानों पर छापेमारी की और 952 किलोग्राम से अधिक अवैध मादक पदार्थ बरामद किए. प्रमुख कार्रवाइयों में खरगोन जिले के विभिन्न स्थानों से 322.43 किलोग्राम गांजा, धार जिले में 200.3 किलोग्राम गांजा, बड़वानी में 157.9 किलोग्राम गांजा और देवास जिले में 105.394 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. तीसरे दिन की कार्रवाई में 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और अवैध परिवहन में प्रयुक्त 5 वाहनों को जब्त किया गया. अभियान के परिणाम और उद्देश्य पुलिस ने इस अभियान के तहत अब तक 1,800 किलोग्राम से अधिक अवैध मादक पदार्थ जब्त किए हैं, जिसमें 920.673 किलोग्राम गांजा, 37.58 ग्राम स्मैक, 649 ग्राम ब्राउन शुगर, 60 किलोग्राम डोडाचूरा और 61 ग्राम एमडी शामिल है. कुल 167 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 16 वाहन जब्त किए गए. अभियान का उद्देश्य अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन, परिवहन और वितरण पर रोक लगाना है, साथ ही समाज को इस बुराई के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना है. नशामुक्त प्रदेश के निर्माण का प्रयास यह अभियान पुलिस की सतर्कता, दृढ़ संकल्प और सरकार की अवैध नशामुक्त प्रदेश की परिकल्पना का प्रतीक है. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई न केवल अवैध मादक पदार्थों के कारोबार को तोडऩे में सफल रही है, बल्कि प्रदेश के युवाओं को अवैध नशे की लत से बचाने और समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने का काम भी कर रही है. मध्यप्रदेश पुलिस की यह पहल अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहा अभियान समाज में अवैध नशे के दुष्प्रभावों को समाप्त करने और अपराध मुक्त राज्य के निर्माण की दिशा में मजबूत आधारशिला रखेगा.