रायपुर 30 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में संगठन चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। संगठन चुनाव में युवाओं को मौका देने के लिए भाजपा ने बड़ा फैसला लिया है।
रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी और बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने सदस्यता पर्व को लेकर बधाई देते कहा कि छत्तीसगढ़ में जो सदस्यता का लक्ष्य था, छत्तीसगढ़ में भाजपा पार्टी ने उसे रिकॉर्ड के साथ पूरा किया और संगठन को नई संजीवनी देने का काम किया।
भाजपा की दो दिवसीय बैठक को लेकर श्री नवीन ने कहा कि संगठन पर्व की यह बैठक है और इसमें हम बूथ स्तर से राष्ट्रीय नेतृत्व के चयन में हम जा रहे हैं। भाजपा इस संरचना को पहले भी खड़ा किया है। पदाधिकारी के साथ-साथ नई टीम इस संरचना में कैसे बन कर आये उसे लेकर बैठक रखी गई है।
मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष की आयु तय वाले सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि मंडल अध्यक्षों की आयु 45 के नीचे हो। उन्होंने आगे कहा कि अगर जिलाध्यक्ष की बात की जाए तो 45 से 60 साल तक की उम्र की नई टीम आए और पुरानी टीमों का भी योगदान दिखे। छत्तीसगढ़ प्रांत का संगठन इस पर कार्य करेगा।