मध्यप्रदेश में तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुयी

भोपाल, 07 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में आज शाम छह बजे मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और एक करोड़ 77 लाख से अधिक मतदाताओं में से औसतन 62़ 28 प्रतिशत से लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

मतदान संपन्न होने के साथ ही नौ महिलाओं समेत कुल 127 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो गयी। प्रमुख प्रत्याशियों में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (भाजपा), पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (भाजपा) और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (कांग्रेस) शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग की ओर से फिलहाल शाम पांच बजे तक का ही मतदान प्रतिशत जारी किया गया है। इसके मुताबिक सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक दस घंटों में गुना में 68़ 93 प्रतिशत, ग्वालियर में 57़ 86, बैतूल में 67़ 97, भिंड में 50़ 96, भोपाल में 58़ 42, मुरैना में 55़ 25, राजगढ़ में 72़ 08, विदिशा में 69़ 20 और सागर में 61़ 70 प्रतिशत वोट डाले गए। राज्य के उत्तरी अंचल में अपेक्षाकृत कम मतदान होने की खबर है। मतदान प्रतिशत का अंतिम आकड़ा देर रात तक आने की संभावना है और यह बढ़कर 65 प्रतिशत के पार पहुंच सकता है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 है, जिनमें 92 लाख 68 हजार 987 पुरुष और 84 लाख 83 हजार 105 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 491 मतदाता अन्य श्रेणी के हैं। मतदान के लिए कुल 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 101 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। कुल पांच हजार 744 मतदान केंद्र क्रिटिकल मतदान केंद्र के तौर पर चिह्नित किए गए थे।

इस चरण में सभी की निगाहें मुख्य रूप से गुना, विदिशा और राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में लगी हुयी हैं, जहां से क्रमश: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (भाजपा), पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (भाजपा) और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (कांग्रेस) चुनाव मैदान में हैं। श्री सिंधिया का गुना में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह से है, जबकि भाजपा के मजबूत गढ़ विदिशा में कांग्रेस ने श्री चौहान के सामने श्री प्रतापभानु शर्मा और राजगढ़ से श्री सिंह के सामने भाजपा ने मौजूदा सांसद रोडमल नागर पर दांव खेला है।

नौ संसदीय क्षेत्रों में कुल 127 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें सर्वाधिक भोपाल संसदीय क्षेत्र से 22 और सबसे कम भिंड क्षेत्र से सात प्रत्याशी शामिल हैं।

मध्यप्रदेश में कुल चार चरणों में मतदान कराया जा रहा है। मंगलवार को तीसरे चरण के बाद शेष आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान 13 मई को चौथे चरण में होगा। शुरूआती दो चरणों के तहत 12 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो चुका है।

Next Post

राजन ने सेक्टर ऑफिसर्स से चर्चा कर मतदान की जानकारी ली

Tue May 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 07 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आज प्रदेश के नौ लोकसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के दौरान निर्वाचन सदन स्थित इलेक्शन कंट्रोल रूम से सेक्टर ऑफिसर्स से मोबाइल पर चर्चा कर […]

You May Like