राजन ने सेक्टर ऑफिसर्स से चर्चा कर मतदान की जानकारी ली

भोपाल, 07 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आज प्रदेश के नौ लोकसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के दौरान निर्वाचन सदन स्थित इलेक्शन कंट्रोल रूम से सेक्टर ऑफिसर्स से मोबाइल पर चर्चा कर मतदान सहित अन्य जानकारियां लीं।

आधिकारिक जानकारी में श्री राजन ने सेक्टर ऑफिसर्स से पूछा -आपके यहां मतदान कैसा चल रहा है। क्या बूथ में लाईन लगी है। आप एक ही बूथ पर न रहें, बाकी बूथों की मतदान व्यवस्था भी देखें। श्री राजन ने लोकसभा क्षेत्र क्र. 18 विदिशा के अंतर्गत गंजबासौदा के सेक्टर ऑफिसर तथा लोकसभा क्षेत्र क्र-19 भोपाल के अधीन भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर श्री विकास से चर्चा कर वहां चल रहे मतदान सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

श्री राजन ने मतदान केन्द्रों में चल रही गतिविधियों का सीसीटीव्ही कैमरो के जरिये अवलोकन किया। उन्होंने भोपाल लोकसभा क्षेत्र के अधीन दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वैशाली नगर स्थित मतदान केन्द्र क्र-210, लोकसभा क्षेत्र विदिशा, राजगढ़ सहित लोकसभा क्षेत्र मुरैना की सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में चल रही मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तरूण राठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

मोदी से जनता का विश्वास घटा, यात्रा से राहुल पर भरोसा बढ़ा: कांग्रेस

Tue May 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में सिर्फ झूठ परोसा है और लोगों को भरमाने का काम किया है, इसलिए जनता का उनसे भरोसा टूटा है लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी […]

You May Like

मनोरंजन