स्कूटर पर बैठी बुजुर्ग महिला के गले से चैन लूटी 

बाइक पर लालघाटी की तरफ भागे बदमाश

हुलिए के आधार पर चल रही तलाश

भोपाल, 16 अक्टूबर. बैरागढ़ इलाके में मंगलवार रात स्कूटर पर बैठकर जा रही एक बुजुर्ग महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चैन छीन ली और लालघाटी की तरफ भाग निकले. चैन लूटने से पहले बदमाशों ने महिला का चश्मा निकाल लिया था. पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी कैमरे और हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक आशा साधवानी (60) विजय नगर लालघाटी स्थित सृष्टिश्री अपार्टमेंट में रहती हैं और गृहणी हैं. मंगलवार को वह अपनी बहन संगीता पेशवानी के साथ उनकी स्कूटर से बैरागढ़ मार्केट खरीदारी करने पहुंची थी. रात करीब साढ़े सात बजे दोनों बहनें स्कूटर से घर लौट रही थी. आशा स्कूटर पर पीछे बैठी हुई थी. दोनों लोग जैसे ही मेन रोड स्थित शर्मा विष्णु फूड कार्नर के सामने से पहुंचे, तभी एक मोटर सायकिल पर दो लड़के उनके नजदीक पहुंचे. बाइक पर पीछे बैठे युवक ने बगल में पहुंचकर आशा का चश्मा निकाल लिया और उसके बाद गले पर झपट्टा मारकर सोने की चैन खींच ली. चैन खींचने के बाद दोनों बदमाश तेजी के साथ लालघाटी की तरफ भाग निकले. झपट्टा मारते समय चैन में लगा हुआ सोने का पैंडल जिसमें पंजाबी भाषा में एकमकार लिखा हुआ है, वह वहीं पर गिर गया था. बाद में उन्होंने थाने जाकर चैन लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई. फरियादी ने बताया बदमाशों का हुलिया बाइक पर पीछे बैठा लड़के की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी. वह सफेद रंग की चैक वाली शर्ट पहने था. आशा उनकी बाइक का नंबर नहीं देख पाई, लेकिन सामने आने पर वह दोनों बदमाशों को पहचान सकती हैं. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. साथ ही हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

0000000000

डंपर से बैटरी समेत कई दोपहिया वाहन चोरी

भोपाल, 16 अक्टूबर. मिसरोद इलाके में एक डंपर से बैटरी चोरी हो गई. वहीं कई इलाकों से दोपहिया वाहन चोरी चले गए. पुलिस के मुताबिक सोहेब अहमद ने परमार पंप के पास अपना डंपर खड़ा किया था. रात के समय किसी ने डंपर की 20 हजार रुपये कीमत की बैटरी चोरी कर ली. इसी प्रकार गोविंदपुरा मार्केट से बब्बन यादव, शिवनगर झुग्गीबस्ती पिपलानी से इंद्रजीत खाड़े, रेतघाट तलैया स्थित जयश्री अस्पताल के पास से मोहम्मद शाकिर, गौरीशंकर परिसर कटारा हिल्स से जगदीश, सीहोर नाका कलारी बैरागढ़ से जसदीप सिंह और बैरसिया से हरिनारायण गुर्जर की बाइक चोरी चली गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

घुमाने के बहाने दलित युवती से किया दुष्कर्म 

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नाबालिग समेत 2 के खिलाफ केस दर्ज भोपाल, 16 अक्टूबर. बैरसिया इलाके में रहने वाली एक दलित युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दुष्कर्म […]

You May Like