नौडिहवा पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
सिंगरौली :नौडिहवा पुलिस चौकी क्षेत्र के झरकटा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बड़ा विवाद करने में तूले हुये थै। सूचना मिलते ही नौडिहवा पुलिस चौकी प्रभारी उदयचन्द्र करिहार स्टाफ के साथ स्थल पहुंच चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये बड़ी घटना होने से बचा लिया ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दिन शनिवार 19 अक्टूबर को पुलिस चौकी नौडिहवा को सूचना मिली की ग्राम झरकटा गामा कोल पिता जानकी कोल उम्र 59 वर्ष, प्रकाश कोल पिता गामा कोल उम्र 22 वर्ष एवं जयमंत कोल पिता जानकी कोल उम्र 55 वर्ष तथा उमेश कोल पिता जयमंत कोल उम्र 20 वर्ष सभी निवासी झरकटा के द्वारा पुरानी रंजिश व विवाद की बात को लेकर काफी झगड़ा विवाद कर रहे है।
तत्काल मौके से पहुं़च कर कार्यवाही की जाए नहीं तो दोनों पक्ष आपस में झगड़ा कर धारा 307 जैसे संज्ञेय अपराध की घटना घटित कर सकते है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल चौकी प्रभारी नौडिहवा अपने साथ पर्याप्त स्टॉप लेकर घटना स्थल झरकटा पहुंचे। जहां पर चारों व्यक्ति पुरानी रंजिश व विवाद की बात को लेकर काफी झगड़ा विवाद कर रहे थे। तब उपरोक्त आरोपी गणों की मौके से गिरप्तार कर चौकी लाया गया। चौकी में आरोपिगणों के विरुध धारा 170, 126(बी), 135 (3 ) बीएनएसएस कायम किया जाकर आरोपीगणों को न्यायालय चितरंगी पेश किया गया है।