झरकटा गांव में बड़ा विवाद टला

नौडिहवा पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

सिंगरौली :नौडिहवा पुलिस चौकी क्षेत्र के झरकटा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बड़ा विवाद करने में तूले हुये थै। सूचना मिलते ही नौडिहवा पुलिस चौकी प्रभारी उदयचन्द्र करिहार स्टाफ के साथ स्थल पहुंच चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये बड़ी घटना होने से बचा लिया ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दिन शनिवार 19 अक्टूबर को पुलिस चौकी नौडिहवा को सूचना मिली की ग्राम झरकटा गामा कोल पिता जानकी कोल उम्र 59 वर्ष, प्रकाश कोल पिता गामा कोल उम्र 22 वर्ष एवं जयमंत कोल पिता जानकी कोल उम्र 55 वर्ष तथा उमेश कोल पिता जयमंत कोल उम्र 20 वर्ष सभी निवासी झरकटा के द्वारा पुरानी रंजिश व विवाद की बात को लेकर काफी झगड़ा विवाद कर रहे है।

तत्काल मौके से पहुं़च कर कार्यवाही की जाए नहीं तो दोनों पक्ष आपस में झगड़ा कर धारा 307 जैसे संज्ञेय अपराध की घटना घटित कर सकते है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल चौकी प्रभारी नौडिहवा अपने साथ पर्याप्त स्टॉप लेकर घटना स्थल झरकटा पहुंचे। जहां पर चारों व्यक्ति पुरानी रंजिश व विवाद की बात को लेकर काफी झगड़ा विवाद कर रहे थे। तब उपरोक्त आरोपी गणों की मौके से गिरप्तार कर चौकी लाया गया। चौकी में आरोपिगणों के विरुध धारा 170, 126(बी), 135 (3 ) बीएनएसएस कायम किया जाकर आरोपीगणों को न्यायालय चितरंगी पेश किया गया है।

Next Post

हिंदी भाषा के संरक्षण और विकास में हिंदी कवियों और साहित्यकारों का अहम योगदान: यादव

Sun Oct 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि हिंदी भाषा प्रदेश के कोने-कोने में विभिन्न बोलियों के रूप में बोली जाती है। प्रदेश के बाहर भी मध्यप्रदेश के निवासियों द्वारा सरलता और परिष्कृत […]

You May Like