उज्जैन, 13 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत उज्जैन संसदीय क्षेत्र में अपने मताधिकार का उपयोग किया।
डॉ यादव अपने परिवार के साथ स्थानीय फ्रीगंज स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी परंपरा है कि वे भगवान का आशीर्वाद लेकर मतदान करते हैं, इसी क्रम में आज भी भगवान के दर्शन करके वाेट डालने आए हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में उज्जैन समेत समूचे मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड बनेगा और राज्य की सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जाएंगी।
उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और प्रत्याशी की जीत भी बड़ी होगी।
उज्जैन डॉ यादव का गृह क्षेत्र है।
वे यहीं से विधायक हैं।