विद्युत पेंशनर्स की बैठक में आंदोलन एवं कानूनी लड़ाई का निर्णय

ग्वालियर: मप्र विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन की मासिक बैठक आज शुक्रवार को सायं श्रम कल्याण केंद्र, रोशनी घर म में एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेंशनर्स की विभिन्न मांगो जिसमें चार प्रतिशत डी आर, पेंशन की एस्क्रो गारंटी, धारा 49 को समाप्त करने, माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार 30 जून के भुगतान नहीं करने,कमुटेशन राशि 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष करने,केश लेस हेल्थ बीमा पॉलिसी आदि समस्याओं पर अध्यक्ष जायसवाल के द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने एवं साथ में कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने उक्त बैठक में चर्चा कर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्ति की गई।

प्रांतीय अध्यक्ष जायसवाल के द्वारा 5 जुलाई को छतरपुर में होने वाले पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन में होने वाली कार्यवाही का भी विस्तृत विवरण दिया। बैठक के अंत में स्वर्गीय आर के अग्रवाल एवं अन्य पेंशनर्स साथियों के निधन पर उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को धेर्य प्रदान करने हेतु 2 मिनट का मौन व्रत रख कर शोक सभा का आयोजन भी किया गया। बैठक का संचालन सचिव जेपी नामदेव के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं अनिरुद्ध सेन द्वारा व्यक्त किया गया।
बैठक में लगभग 150 सदस्यों ने भाग लिया एवं जिसमें प्रमुख रूप से एके शर्मा, रामकुमार राय, अजय कुशवाह, एस के खत्री, उमाशंकर शर्मा,अनिल सक्सेना, मन्नी सिंह, मदन गुप्ता, महेंद्र सिंह जादौन, इमले, आई एम कुरैशी डीके महाजन, बालकृष्ण गौड, पन्नालाल कुशवाह, नारायण बाथम,पी के गुप्ता, अरुण शर्मा, एम के चतुर्वेदी, सफीअहमद, ए एम अग्रवाल, टीपी शर्मा बृजेश दुबे, सी के राजपूत, जी सी झा, शाबिर खान, ए पी मोंगिया, श्रीमती इंदिरा ठाकरे श्रीमती के के चतुर्वेदी श्रीमती मालती सहित दर्जनों पेंशनर्स उपस्थित थे।

Next Post

सत्कार गेस्ट हाउस में जुआ खेल रहे 5 जुआरियों व मालिक को पकड़ा

Sat Jun 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: जुआ खेलने वालों के खिलाफ क्राईम ब्रांच ग्वालियर ने बडी कार्यवाही करते हुए सत्कार गेस्ट हाउस में हार जीत पर दाब लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों व मालिक को पकड़ा है। 4 लाख 20 हजार […]

You May Like