सत्कार गेस्ट हाउस में जुआ खेल रहे 5 जुआरियों व मालिक को पकड़ा

ग्वालियर: जुआ खेलने वालों के खिलाफ क्राईम ब्रांच ग्वालियर ने बडी कार्यवाही करते हुए सत्कार गेस्ट हाउस में हार जीत पर दाब लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों व मालिक को पकड़ा है। 4 लाख 20 हजार 130 रूपये नगद व ताश की गड्डी, दो आईफोन एवं दो एंड्रॉयड मोबाइल जप्त किए गए हैं।क्राईम ब्रांच ग्वालियर केा जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत सत्कार गेस्ट हाउस के कमरा नं. 104 में कुछ लोग एकत्रित होकर हार जीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे है। पुलिस टीम ने गेस्ट हाउस के रूम नं. 104 में जाकर देखा तो कुछ लोग हार जीत का दाँव लगाकर ताश की गड्डी से जुआ खेलते हुये दिखे।

पुलिस टीम द्वारा जुआ खेल रहे 05 लोगों को पकड़ लिया गया। मौके पर पुलिस टीम को कुल 4 लाख 20 हजार 130 रूपये नगद व ताश की गड्डी, दो आईफोन एवं दो एंड्रायड मोबाइल मिले, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया और सत्कार गेस्ट हाउस के मालिक लव खण्डेलवाल की उक्त मामले में संलिप्तता पाये जाने पर उसको भी पकड़ा जाकर कार्यवाही की गई।

पकड़े गये सभी जुआरियों के विरूद्ध क्राइम ब्रांच में अप0क्र0 45/24 धारा 3,4 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पकड़े गये जुआरी: राजा घारोन(बाल्मीक) पुत्र जुगराज निवासी करतार होटल के पास, राक्सी, रवि प्रकाश पुत्र विमल प्रकाश कोली निवासी गुरूद्वारे के पास सेवा नगर ग्वालियर, मनोल धोलपुरिया पुत्र दर्शनलाल बाल्मीक निवासी अखाड़े वाली मस्जिद, राजा की मण्डी, राकेश बाथम पुत्र आदिराम बाथम निवासी 8 दुकानों के पास थाटीपुर, मनोज राजपूत पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी काल्पी ब्रिज के पास सीपी कालोनी मुरार

Next Post

स्टेशन पर कोलयार्ड स्थापित करने के विरोध में हुआ प्रदर्शन

Sat Jun 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सरई मे रेल रोको आंदोलन, धरना प्रदर्शन के बाद सौंपा गया ज्ञापन सरई : जिले के सरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर कोयला डंप कर कोलयार्ड बनाने का विरोध मे शुक्रवार को रेल रोको आंदोलन की […]

You May Like