पटवारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

ग्वालियर। ग्वालियर की लोकायुक्त पुलिस ने अभी अभी एक पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। पटवारी ने किसान से कृषि भूमि के फोत्ती नामांतरण एवं इंद्राज दुरूस्ती के लिये रिश्वत की यह रकम ली थी। लोकायुक्त पुलिस पटवारी के खिलाफ खबर लिखे जाने तक कार्रवाई कर रही थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि ग्राम सेयारू तहसील जौरा मुरैना के रहने वाले किसान रघुवीर सिंह ने ग्राम सेयारु स्थित अपनी कृषि भूमि के फोत्ती नामांतरण एवं इंद्राज दुरुस्ती करवाने के लिये सुजान सिंह पटवारी हल्का नंबर 33 सेयारू तहसील जौरा से संपर्क किया था। पटवारी सुजान सिंह ने इस कार्य के लिये 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। जब किसान रघुवीर सिंह रिश्वत की रकम 10 हजार रूपये शिखा किराना स्टोर के सामने एमएस रोड ग्राम छैरा पर शुक्रवार को पटवारी सुजान सिंह को दे रहा था। तभी लोकायुक्त पुलिस ने अपनी योजनानुसार उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्यवाही में डीएसपी राघवेंद्र सिंह तोमर, इंस्पेक्टर रानीलता नामदेव, बृजमोहन नरवरिया, अंजली शर्मा, बृजमोहन नरवरिया की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

उर्वरक का अत्यधिक प्रयोग धीमे जहर की तरह काम कर रहा है: योगी

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, 19 जुलाई (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि उर्वरक के अत्यधिक प्रयोग के कारण यहां ‘कैंसर ट्रेन’ की जरूरत पड़ गई है। प्राकृतिक खेती के विज्ञान पर क्षेत्रीय परामर्श कार्यक्रम को संबोधित करते […]

You May Like