राशिफल-पंचांग : 16 सितम्बर 2024

पंचांग 16 सितम्बर 2024:-
रा.मि. 25 संवत् 2081 भाद्रपद शुक्ल त्रयोदशी चन्द्रवासरे दिन 1/6, धनिष्ठा नक्षत्रे दिन 3/43, सुकर्मा योगे दिन 11/42, तैतिल करणे सू.उ. 5/55 सू.अ. 6/5, चन्द्रचार कुम्भ, शु.रा. 11,1,2,5,6,8 अ.रा. 12,3,4,7,9,10 शुभांक- 4,6,0.

——————————————————-

आज जिनका जन्म दिन है- सोमवार 16 सितम्बर 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में भागदौड़ बहुत अधिक करना होगी, कार्यक्षेत्र में अत्याधिक परिश्रम से आशतीत सफलता मिलेगी. शारीरिक कष्ट से मन व्यथित रहेगा. वर्ष के मध्य में नवीन योजनाओं की रूपरेखा बनेगी. तीर्थयात्रा होगी, धार्मिक कार्य में रूचि रहेगी. वर्ष के अन्त में वाहन का सुख मिलेगा. राजनैतिक कार्यो में सफलता मिलेगी.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को शारीरिक कष्अ से मन व्यथित रहेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को अत्याधिक परिश्रम करना होगा. आंशिक सफलता मिलेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को यात्रा में सावधानी रखनी हितकर रहेगी. भागदौड़ अधिक करना होगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को व्यर्थ वाद विवाद से मन बेचैन रहेगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को वाहन का सुख मिलेगा. भागदौड़ अधिक होगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को साहस पराक्रम बना रहेगा.

——————————————————-

आज का भविष्य- सोमवार 16 सितम्बर 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक हष्टपुष्ट सुन्दर एवं मिलनसार होगा. मित्रों की संख्या सीमित होगी. खेलों के प्रति रूचि रखने वाला न्यायप्रिय होगा. किसी विशेष विद्या का ज्ञाता होगा. माता पिता को जीवन में सुखी रखेगा.

——————————————————-

मेष- अपनों की मदद से मन को खुशी होगी. वैभव के सामान पर खर्च होगा. आपके बने बनाये कार्य अचानक रूक सकते हैं. महिला पक्ष की सलाह लेना उपयोगी रहेगी.

वृषभ- मामूली बात विवाद का रूप ले सकती है, जिद्दी रवैया वृषभे बढऩे में बाधक रहेगा. कार्यो में मनोंवाछित सफलता मिलेगी. रूका पैसा मिलेगा.

मिथुन- धार्मिक कार्यो में खर्च की संभावना, हालात में शांति बनाये रखें. मानसिक प्रसन्नता रहेगी. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. साहस पराक्रम बना रहेगा.

कर्क- आय के नये श्रोत बढेंगे. जरूरतमंदों की मदद करके खुशी होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा एवं लाभदायक कार्य बनेंगे. मनोरंजन के अवसर मिलेंगे.

सिंह- लेनदेन के मामले में आपका पक्ष कमजोर पड़ सकता है. जमकर जायजाद के कार्यो में विलंब होगा. अनावश्यक विवादों से बचने का प्रयास करें.

कन्या- किसी के प्रति ज्यादा झुकाव परिवार में कलह का कारण बन सकता है. कार्यो में आशातीत सफलता मिलेगी. महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे. दूर दराज की यात्रा होगी. मिथु

तुला- रोजगार को लेकर परेशानी होगी. भूमि भवन वाहन क्रय की संभावना है. परिश्रम की अधिकता रहेगी. साहस पराकम बना रहेगा. नियमितता बनी रहेगी.

वृश्चिक- भौतिक सुख साधन जुटाने में खर्च संभव है. अध्ययन में आ रही बाधा दूर होगी. धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

धनु- बच्चों की पढाई कैरियर को लेकर चिन्ता होसकती है. अदालती मामले से दूर रहें. नौकरी में कार्यो की अधिकता रहेगी. व्यवसायिक क्षेत्र में यथेष्ठ सफलता मिलेगी.

मकर- दौड़ धूप करके काम करवा लेंगे. जिम्मेदारी से बचने के चक्कर में अधिकरियों की नाराजगी झेलना पड़ेगी. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. परिश्रम की अधिकता रहेगी.

कुम्भ- कार्य योजना में बदलाव संभव है. चापलूसों से सावधानी रखें. अधिकारियों से अनुबंध का लाभ प्राप्त होगा. अनावश्यक विवादों को टालना हितकर रहेगा.

मीन- आप पूरे उत्साह से कार्य करेंगे, जो लोग पहिले विरोध कर रहे थे, वे सहयोग के लिये वृषभे आयेंगे. नवीन अनुबंधों का लाभ होगा.

——————————————————-

व्यापार-भविष्य:
भाद्रपद शुक्ल त्रयोदशी को धनिष्ठा नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, रूई, कपास, सूत, बिनौला, सन, सरसों, अरंड़ी, मॅूगफली, घी, तेल, में, मंदी की चाल चलेगी, गेहॅू, जौ, चना, गुड, खांड, जायफल, हल्दी, में तेजी होगी. भाग्यांक 2489 है.

——————————————————-

Next Post

मध्य सूडान में अर्धसैनिक बलों के हमले में 40 नागरिक मारे गए

Mon Sep 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खार्तूम, (वार्ता) मध्य सूडान के एक गांव पर अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के हमले में रविवार को कम से कम 40 नागरिक मारे गए। गैर-सरकारी समूह अबू गौता प्रतिरोध समिति ने एक बयान में कहा, “गीज़ीरा […]

You May Like