जबलपुर: गोरखपुर मार्ग किनारे फुथपॉथ पर ओपन जिम के रूप में विकसित की गये झूलों के अब सिर्फ ढांचे ही बचे है। यह झूले देखरेख के आभाव में जर्जर हो चुके है। आलम यह है इन झूलों के पूर्जे भी गायब हो चुके है सालों से इन झूलों की अनदेखी के कारण यह पूरी तरीके से जाम हो चुके है। स्थिति यह है कि सडक़ किनारे बनाए गये इस वॉकिंग ट्रैक पर झूलों को ढूढऩा तक पड़ जाता है। लेकिन इन सब से परे नगर प्रशासन चुप्पी बैठा हुआ है। जानकारों की माने तो जिस दिन से यह झूले यहॉं लगाए गए है उस दिन से यहॉं कोई प्रशासन की ओर से झांकने तक नहीं आया है। जिसके चलते झूलों में लगे पूर्जे चोरी हो गए है। ना ही प्रशासन द्वारा इन झूलों की मरम्मत की जाती है और ना ही इन झूलों का रंग रोगन किया जाता है।
झूला छोड़ बाकी सब कुछ मौजूद
सडक़ किनारे बने फुटपॉथ पर झूले छोड़ बाकी सारी अव्यवस्थाएं फैली हुई है। नगर प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते यह ओपन जिम दुर्दशा के दिन देखने को मजबूर है। इस फुटपॉथ पर झूलों के खंभों के पास ही रेत-गिट्टी फैला दी गई है। इतना ही नहीं यहॉं पर आटों एवं भारी वाहनों की भी बेधडक़ पार्किंग की जा रही हे जिसके चलते व्यायाम तो दूर इन फुटपॉथों पर पैदल चलना भी दुभर हो गया है एवं शाम चलते ही इस जगह पर आसामाजिक तत्वों कर ढेरा डल जाता है। जिसके चलते आम जन इन फुटपॉथ पर वॉक करने में घबराते है।
सज रही चौपाटी
हाऊबाग से गोरखपुर मार्ग पर बने फुटपॉथ पर खाने,पीने,चाय-नाश्ते की दुकानें सजाए जा रही है। जिसके चलते यहॉं लगे झूले और दब जाते है। इतना ही नहीं इस ओपन जिम के आस – पास के रहवासियों कि माने तो शुरू-शुरू में लगे इन झूलों का कुछ ही दिन उपयोग किया जा सका बाद में यह झूले खस्ताहाल होते चले गये। इतना ही नहीं यहॉं निगम की ओर से कोई अधिकारी भी झांकने नहीं आता है।
इनका कहना है
कभी भी इन झूलों पर आज तक झूल नहीं सके बनने के बाद कुछ दिन तक तो यह ठीक-ठाक थे पर समय के साथ बदहाल होते चले गये। आशा करते है कि जल्द ही यह झूले वापिस बन जायेंगे।
राजा सिंह
शुरू-शुरू में खूब झूलें को लेकर उत्साह था परन्तु यह उत्साह ज्यादा दिन तक टिक नहीं सका । चुनिंदा झूले होने के बाद भी इनकी देख रेख नहीं की गई। जिसका खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ा।
रोनक कोरी
जल्द ही इन झूलों के संबंध में टेण्डर निकाला जायेगा और झूलों का रंग रोगन और मरम्मत की जायेगी।
आदित्य शुक्ला, सहा.यंत्री, उद्यान अधिकारी