भोपाल, 23 अगस्त. अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि बैरागढ़ कला स्थित मंदिर के पास एक महिला अवैध शराब बेच रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने रामकली मीना (60) के पास अवैध रूप से रखी पांच हजार रुपये की शराब जब्त की. इसी प्रकार खजूरी सड़क पुलिस ने राजीव नगर टपरा के पास लक्ष्मण मालवीय के पास अवैध रूप से रखी दो हजार रुपए की शराब जब्त की है. इसी प्रकार छोला मंदिर पुलिस ने कैंची छोला इलाके से हर्ष लोधी से डेढ़ हजार रुपए और तलैया थाना पुलिस ने केवड़े वाले बाग के पास लक्की विश्वकर्मा से बारह सौ रुपये की अवैध शराब जब्त की है. सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
You May Like
-
1 week ago
घर में घुसकर स्कूली छात्रा से अश्लील हरकत