लोन स्वीकृत करने के नाम पर लगाई लाखों की चपत

  गढ़़ा थाने में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला  
जबलपुर: लोन स्वीकृत करने के नाम पर एक युवक को लाखों की चपत लगा दी गई। गढ़ा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ  धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलस ने बताया कि अजहर मंसूरी  मंसूरी 34 वर्ष निवासी छोटी मदार टेकरी मोतीनाला अस्पताल के पास थाना हनुमानताल लिखित शिकायत की कि अधारताल चौराहा में मोबाईल शाप चलाता है। एक साल पहले लोन कराने को लेकर सीमा शेख से मुलाकात हुयी जिन्होने  लोन लेने हेतु सुमित पाण्डेय से सम्पर्क कराया।  सुमित पाण्डेय उसकी दुकान में आया एवं  लोन स्वीकृत करा दूंगा कहते हुये बोला किया लोन स्वीकृति के लिये 4 लाख रुपये जमा करना होगा जो लोन स्वीकृत होने के उपरान्त आपको वापस मिल जायेगा। सुमित पाण्डेय उसके दस्तावेज दुकान का गुमास्ता, आधारकार्ड, पेनकार्ड, बैंक स्टेटमेण्ट लेकर गया था ।

उसने सुमित पाण्डेय को आनलाईन गुगल पे एवं फोन पे के माध्यम से 4 लाख रुपये दे दिये थेे। कुछ दिन बाद पंजाब नेशनल बैंक से एक व्यक्ति उसकी दुकान आया एवं  चेक लेकर बैंक आने को बोला उसने दूसरे दिन बैंक जाकर चेक लगाया तथा कुछ दिन बाद ही उसका  लोन सैंग्शन हो गया लेकिन लोन की राशि जय मां मोबाईल शाप वाले के पास गयी जब उसने जय मां मोबाईल शाप वाले ने सम्पर्क कर लोन राशि के सम्बंध मे बात की जिसने बताया कि उसके लोन की राशि सुमित पाण्डेय  लेकर चला गया है।  कुछ दिन बाद जानकारी लगी कि उसके अलावा सुमित पाण्डेय द्वारा सचिन करोसिया पिता राममनोहर करोसिया पता म.न.2642 रामनगर देवताल थाना गढा   को 25 लाख रुपये का लोन कराने को बोलकर सचिन से 6 लाख रुपये ले लिये तथा उसका लोन नही कराया।
किसी को मिला लोन, किसी को नोटिस
इसके अतिरिक्त सुमित पाण्डेय ने शैलेन्द्र केवट पिता रविशंकर केवट निवासी गढ़ा बाजार रामलीला मैदान थाना गढा का एक फर्जी दुकान एस. एस. इन्टरप्राईजेस का कोटेशन लगाकर लोन स्वीकृत कराया तथा लोन राशि सुमित पाण्डेय के खाते में आयी जो सुमित पाण्डेय ने शैलेन्द्र केवट को वापस नही किया। बैंक द्वारा हम लोगों को ईएमआई देने के लिये नोटिस जारी किया जा रहा है।

Next Post

राकेश सिंह का टूटा रिकार्ड

Wed Jun 5 , 2024
जबलपुर: लोकसभा के चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो जबलपुर संसदीय सीट पर सबसे अधिक मतों से 2019 में जबलपुर संसदीय सीट से राकेश सिंह ने 454744 वोट के अंतर से कांग्रेस के विवेक कृष्ण तन्खा को पराजित किया था लेकिन 4 जून को आये चुनाव परिणाम ने इस रिकार्ड […]

You May Like