गांव के ही दो लोगों ने पीटकर की थी हत्या, शव को सडक़ किनारे फेंका था
मंदसौर। हिंगोरिया बड़ा गांव में हुए कत्ल का मंगलवार को पुलिस के खुलासा कर दिया। आरोपी गांव दो व्यक्ति निकले, जिन्होंने अवैध संबंध के शक में हत्या की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
30 मार्च को हिंगोरिया बड़ा गांव के कच्चे रास्ते पर शांतिलाल पिता चैनराम सूर्यवंशी (50) निवासी रायसिंह पिपलिया का शव मिला था। उसके चेहरे, हाथ, पीठ और गर्दन पर चोट के निशान थे। शर्ट पर खून लगा था। इसके बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि जांच में पता चला कि गांव के ही गोविंद सूर्यवंशी को यह शक था कि उसकी पत्नी और मृतक के बेटे के बीच में दोस्ती है। इसी शक में दोनों परिवारों के बीच पहले भी झगड़ा हुआ था, लेकिन दोनों पक्षों की आपसी सहमति से सुलह हो गई थी।
29 मार्च की रात को जब मृतक खेत पर सोया था, तभी आरोपी गोविंद सूर्यवंशी ने अपने साथी धर्मेन्द्र सिंह राजपूत के साथ मिलकर शांतिलाल के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और शव को हिंगोरिया बड़ा गांव के कच्चे रास्ते पर फेंककर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या और एससीएसटी एक्ट में कार्रवाई की गई है।