श्रीनगर, 08 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक छिपे हुए आतंकवादी के साथ बुधवार को ताजा मुठभेड़ शुरू हो गयी। इसी जगह पर एक दिन पहले हुई मुठभेड़ में टीआरएफ के एक शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए थे।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “कुलगाम में अभियान बहाल, ताजा गोलीबारी शुरू।”
सुरक्षों बलों की एक संयुक्त टीम ने बुधवार को भी कुलगाम के रेडवानी पाईन इलाके में तलाशी जारी रखी क्योंकि उन्हें घर में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी और उनमें से टीआरएफ कमांडर बासित डार सहित दो आतंकवादी मारे गये थे।
उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादी ने सुरक्षा बलों के दल पर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने गोलीबारी होने पर मुठभेड़ स्थल के आसपास घेराबंदी कड़ी कर दी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक्स पर कहा, “कुलगाम में अभियान बहाल, ताजा गोलीबारी शुरू हुई। आपरेशन प्रगति पर है।”
रेडवानी पाईन में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में अभियान शुरू किया था, जिसके बाद सोमवार रात मुठभेड़ शुरू हो गई।