लोकसभा चुनाव परिणाम का एग्जिट पोल भाजपा द्वारा प्रायोजित : कमलेश्वर 

* सीडब्ल्यूसी सदस्य,पूर्व मंत्री एवं सीधी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ने पत्रकार वार्ता में निष्पक्ष मतगणना नही होने की अशांका व्यक्त करते हुए भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एक्जिट पोल पर खड़े किये सवाल

नवभारत न्यूज

सीधी 2 जून।

देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया करीब ढ़ाई महीने तक चली। इस दौरान देश भर में एनडीए मोदी सरकार के विरुद्ध जनता में लहर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। बावजूद इसके शनिवार की शाम जो एग्जिट पोल आए वह पूरी तरह से भाजपा प्रायोजित नजर आ रहे हैं। यह बातें आज दोपहर मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री एवं लोकसभा क्षेत्र सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने कही। उनका कहना था कि लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए की 10 वर्ष की सरकार में लोगों में जबरजस्त आक्रोश देखा जा रहा था। यह आक्रोश किसानों, बेरोजगारी, महंगाई, जीएसटी, नोट बंदी को लेकर थी। जनता के हितों की लड़ाई इंडियन एलायंस ने सडक़ पर उतर कर लगातार लड़ी। जनता में जबरजस्त आक्रोश एनडीए सरकार को लेकर स्पष्ट रूप से चुनाव के दौरान नजर आ रहा था। मतदान के दौरान भी लोगों का स्पष्ट संदेश आ रहा था कि वह परिवर्तन को लेकर अपना मतदान कर रहे हैं। जनता में मोदी सरकार की गलत नीतियों को लेकर काफी समय से आक्रोश बना हुआ था यह समय-समय पर सामने भी आ रहा था। जिसके चलते लोगों को आभाष हो गया था कि मतदान एनडीए सरकार को बदलने के लिए मतदान कर रहे हैं। श्री पटेल ने कहा कि ऐसे में सातवें चरण का मतदान समाप्त होते ही जो एग्जिट पोल सामने आए हैं वह बिल्कुल जनता की भावनाओं के विपरीत हैं। ऐसे में साफ है कि भाजपा प्रायोजित एग्जिट पोल को ही सामने लाया गया है। असली चुनाव नतीजे तो 4 जून को सामने आने वाले हैं। इससे पूर्व भाजपा प्रायोजित एग्जिट पोल सामने लाकर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का प्रयास किया गया है। मोदी सरकार यह चाहती है कि मतगणना के पूर्व ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मायूशी आ जाए और वह मतगणना के पूर्व ही मानसिक रूप से यह मान लें कि हार होने वाली है। जबकि सच्चाई इसके विपरीत है। भाजपा प्रायोजित एक्जिट पोल सामने लाने का एक और मकसद है कि चुनाव के दौरान जनता में जो परिवर्तन की लहर थी उसके कारण भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी मायूशी छाई हुई थी। प्रायोजित एक्जिट पोल लाकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी नए सिरे से उत्साह का संचार करने का प्रयास किया गया है। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष आनंद सिंह चौहान, सिंगरौली जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र अग्रिहोत्री भी उपस्थित रहे।

००००००

देश में इंडियन एलायंस की सरकार बनने वाली है

 

पत्रकार वार्ता में श्री पटेल ने दावा करते हुए कहा कि 4 जून को जो नतीजे घोषित होने वाले हैं उसमें साफ हो जाएगा कि देश में इंडियन एलायंस की सरकार बनने वाली है। सीधी समेत मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों में कांग्रेस को भारी जीत मिल रही है। उन्होने निर्वाचन कार्य से संबद्ध अधिकारियों, कर्मचारियों एवं निर्वाचन आयोग से अपील किया कि वह निष्पक्षता पूर्वक 4 जून को मतगणना का कार्य कराएं। जिससे प्रजातंत्र में सही तरीके से जनता का फैसला सामने आ सके।

००००००

इंडियन एलायंस को कम से कम 298 सीट में मिलेगी जीत

 

पूर्व मंत्री एवं लोकसभा क्षेत्र सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इंडियन एलायंस की शनिवार की शाम दिल्ली में बैठक हुई थी। जिसमें यह बात सामने रखी गई है कि लोकसभा चुनाव में 298 से कम इंडियन एलायंस की सीटें नहीं आएंगी। उन्होने कहा कि फिर भी भाजपा द्वारा झूंठ को प्रचारित करने के लिए एग्जिट पोल का सहारा लिया गया है। इसके पीछे मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का प्रयास किया गया है। जनता समझदार है और उसको मालूम है कि 4 जून को पूरे देश में घोषित होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे भाजपा के झूंठ को पूरी तरह से बेनकाब करेंगे। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मीडिया से कहा कि वह जनता के बीच लोकसभा चुनाव के आए एग्जिट पोल के बाद जो गलत संदेश गया है उसके संबंध में सच्चाई से अवगत कराएं जिससे उनमें संविधान एवं प्रजातंत्र की रक्षा को लेकर विश्वास जगे।

Next Post

पिकअप वाहन पलटने से लगभग एक दर्जन श्रद्धालु घायल

Sun Jun 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी, 02 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्वालियर देवास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सत्संग में शामिल होने उज्जैन जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन आज सुबह पलट गया, जिससे उसमें […]

You May Like