तीन थानाक्षेत्रों में पुलिस ने मुक्त कराए 43 गौवंश, 2 वाहन जब्त

खरगोन। जिले के तीन अलग- अलग थानाक्षेत्रों में शनिवार- रविवार की दरमियानी रात पुलिस ने गश्त के दौरान गौवंश तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए 43 गौवंश मुक्त कराए है। कार्रवाई में दो वाहन जब्त किए गए है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कसरावद पुलिस ने एक बिना नंबर बोलेरो पिकअप वाहन को खलघाट की ओर से आते हुए जय स्तंभ चौराहे पर रोका। वाहन चालक ने अपना नाम संजय पिता अर्जुन व पास में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम करण पिता महेन्द्र सिंह सोलंकी दोनों निवासी झुमकी पंचायत चौपाली चौकी हेलापड़ावा थाना चेनपुर बताया गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 10 गौवंश निर्दयता एवं कु्ररतापूर्वक ठुंस.ठुस कर भरे होना पाए गए। पशु लाने ले जाने संबंध में कागजात पूछने पर कोई कागजात नही मिले। यह गौवंश को महाराष्ट्र तरफ बुचडख़ाने में वध हेतू ले जाना बताया गया। जिस पर वाहन सहित 10 गौवंश को अभिरक्षा में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना चैनपुर पुलिस ने एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक एमपी12.एलए 0390 को पिपरी बलखड़ रोड़ पर घेराबंदी कर रोका। वाहन चालक ने अपना नाम सुमित पिता बनसी घोरमाड़े जाति भील निवासी बलखड़ का होना बताया। वाहन की तलाशी ली गई जिसमे 04 नग गौवंश बैल निर्दयता एवं कु्ररतापूर्वक भरे होना पाए गए। पशु लाने ले जाने संबंधी कोई कागजात नही मिले। पुलिस ने 4 बैल मुक्क्त कराते हुए वाहन को जब्त कर सुमित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। गोगावां थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम अदलपुरा के पास जंगल में कुछ अवैध गौवंश बंधे होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां, गौवंश 22 नग केडे व 7 बैल बंधे हुए मिले। इन्हें मुक्त कराकर गौशाला के सुपुर्द किया गया है। इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की है।

Next Post

भारतीय जनता पार्टी के डॉ. एल. मुरुगन ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली

Sun Jun 9 , 2024
Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like