टाईमर से 100 दिन में बनेगी तीन मॉडल रोडः महापौर

पेड़ लगाने के साथ ही बनाएंगे अच्छे फुटपाथ
महापौर ने विधायक के साथ किया रीगल से मधुमिलन तक दौरा

इंदौर: नगर पालिक निगम के द्वारा शहर में तीन मॉडल सड़कों का टाईमर लगाकर निर्माण किया जाएगा. यह टाइमर 100 दिनों का होगा, जिसे तय सीमा में पूरा किया जाएगा. इसी संबंध में आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने क्षेत्र क्रमांक तीन के विधायक गोलू शुक्ला, क्षेत्रीय पार्षद और अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.महापौर ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है. सुंदरता में नंबर वन रहे और इसको बढ़ाने के लिए इसके लिए सबसे ज़रूरी है पेड़ और हम जिस तर्ज पर काम कर रहे हैं उसमें सोलर सिटी इंदौर, डिजिटल सिटी इंदौर और पर्यावरण में नंबर वन इंदौर एक साथ एक दिन में हम रिकॉर्ड पोधें लगाने वाले है.

इंदौर की कुछ ऐसी सड़कें थी जिनकी परंपरा थी जिसके दोनों तरफ़ पेड़ थे. सौन्दर्यीकरण में हम बड़े-बड़े पेड़ लगाकर अच्छे फुटपाथ बनाकर इंदौर की सुंदरता को बढ़ाते हुए रीगल चौराहे से मधुमिलन, मधुमिलन से शिवाजी वाटिका एवं अग्रसेन प्रतिमा से तीन इमली तक तीन मॉडल रोड 100 दिन में टाइमर लगाकर उसे बनाकर देंगे ताकि शहर की सुंदरता और स्वच्छता का नया संदेश जाए. इन तीनों सड़कों पर सोलर आधारित बैठने की व्यवस्था, सोलर ट्री, बड़े पेड़ साथ ही डिजिटल कियोसक ताकि विद्यार्थियों को भी उसका लाभ मिल सके. इस संकल्पना के साथ तीन सड़कों को मॉडल रोड बनाने का काम किया जाएगा.

हाथीपाला पुल जानता के लिए एक जुलाई से खुलेगा
बेहतर सुगम यातायात शहर की जनता को मिले इसको लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विधायक गोलू शुक्ला के साथ निर्माणाधीन हाथीपाला पुल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद महापौर ने कहा कि यह पुल हर लिहाज़ से महत्वपूर्ण है. इसमें थोड़ा विलंब ज़रूर हुआ है लेकिन काम अंतिम चरण में है. हमारा पूरा प्रयास है कि आगामी एक जुलाई से इस पुल को शुरू कर देंगे ताकि सुगम यातायात क्षेत्र का हो सके. यह बड़ी सौगत होगी मध्य क्षेत्र के लिए. बस स्टैंड पर जाने वाले या जवाहर मार्ग को जोड़ने के लिए यह महत्वपूर्ण है. फ़िलहाल इसकी एक भुजा चल रही है आगामी एक महीने में इसकी दोनों भुजा शुरू हो जाएगी.

Next Post

इंदौर को महानगर के रूप में विकसित करने के दृष्टिकोण से तैयार होगा मास्टर प्लान

Fri May 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहर विकास से जुड़े संगठन, संस्थाओं से लिये गये सुझाव कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न इंदौर:इंदौर विकास योजना-2041 को बेहतर, जनसुविधाओं से युक्त और जनोपयोगी बनाने के बारे में आज यहाँ कलेक्टर आशीष सिंह की पहल […]

You May Like