बंगलादेश महिला टीम ने आयरलैंड को सात विकेट से हराया और सीरीज भी जीती

मीरपुर 02 दिसंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद फरजाना हक (61) और शर्मीन अख्तर (72) रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत बंगलादेश की महिला टीम ने सोमवार को एकदिवसीय मुकाबले में आयरलैंड को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ही बंगलादेश ने तीन मैचों की सीरीज में आयरलैंड का सफाया कर दिया हैं। शर्मीन अख्तर को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। वहीं सीरीज में 172 रन बनाने वाली फरजाना हक ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज रही।

186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने नौ रन के स्कोर अपना पहला विकेट गवां दिया था। मुर्शीदा खातून (आठ) रन बनाकर आउट हुई। सलामी बल्लेबाज फरजाना हक (61) शर्मीन अख्तर (72) रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट लिये 143 रनों की साझेदारी हुई। 32वें ओवर में एमी मग्वायर ने शर्मीन अख्तर को आउट कर इस साझेदारी काे तोड़ा। बंगलादेश ने 37.3 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। कप्तान निगार सुल्तान (18) रन और सोभना मोस्तारी (सात) रन बनाकर नाबाद रही।

आयरलैंड की ओर से एमी मग्वायर ने दो विकेट लिये। ऑर्ला प्रेंडरगस्ट ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर आयरलैंड की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने छठे ओवर में नौ रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गवां दिया। सारा फोर्ब्स (पांच) रन बनाकर आउट हुई। बंगलादेशी गेंदबाजों के आगे आयरलैंड की टीम के बल्लेबाज पिच पर अधिक देर तक नहीं टीक सके। कप्तान गैबी लुईस ने सर्वाधिक (52) की अर्धशतकीय पारी खेली। ऑर्ला प्रेंडरगस्ट (27), ऐमी हंटर (23), अलाना डाल्जेल (19) के आर्लीन केली (18) रन बनाकर आउट हुई। आयरलैंड की पूरी टीम ने 50 ओवर में 185 रन का स्कोर बनाया।

बंगलादेश की ओर से फाहिमा खातून ने तीन विकेट लिये। नाहिदा अख्तर और सुल्ताना खातून ने दो-दो विकेट लिये। राबेया खान और शोरणा अख्तर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

पुनेरी और मुंबा के बीच होगी पीकेएल सीजन-11 के अंतिम चरण की शुरुआत

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुणे, (वार्ता) पुनेरी पल्टन और यू मुंबा के बीच मंगलवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-11 के अंतिम चरण की शुरुआत होगी। पीकेएल सीजन-11 के लीग चरण का अंतिम लेग तीन दिसंबर को शुरू होकर 24 दिसंबर […]

You May Like