मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच, अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार

भोपाल, 16 मई  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई स्थानों पर पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान हल्की वर्षा के आसार हैं।
भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने बताया है कि पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ स्थानों के साथ ही राज्य के अन्य कुछ स्थानों पर गरज चमक की स्थिति के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, सागर के अलावा राज्य के महाकौशल अंचल में आने वाले नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में अगले चौबीस घंटो के दौरान गरज चमक के साथ हल्की वर्षा के आसार बनें हैं।

वैज्ञानिकों ने प्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन को इसे यलो जोन में रखा है। इन स्थानों पर गरज चमक की स्थिति के साथ ही हल्की वर्षा की संभावना है। इसी तरह से वैज्ञानिकों ने राज्य के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार और सागर जिले को भी यलो जोन में रखा है। इन स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
वैज्ञानिकों की माने तो वर्तमान में दक्षिण व पश्चिमी मध्यप्रदेश के उपर उपरी हवाओं में चक्रवात की स्थिति बनी हुई है। संभावना है कि 17 मई से एक नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार है।

मध्यप्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान सिवनी, कटनी, रतलाम में धूल भरी आंधी चली तो वहीं बड़वानी, मंदसौर, सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा, दमोह, रतलाम, पांढुर्णा में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चली।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में दोपहर के पहर में भीषण गर्मी का असर रहा है। अगले चौबीस घंटों के दौरान यह स्थिति रहने के आसार हैं।

Next Post

माधवीराजे सिंधिया पंचतत्व में विलीन, ज्योतिरादित्य ने दी मुखाग्नि

Thu May 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर, 16 मई  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी श्रीमती माधवीराजे सिंधिया की आज यहां हजारों लोगों की मौजूदगी में अंत्येष्टि की गयी। स्थानीय छत्री क्षेत्र में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी माताजी के पार्थिव शरीर को […]

You May Like

मनोरंजन