युवक पर चाकू से हमला कर लूटा मोबाइल
एक पखवाड़े के भीतर हुई आधा दर्जन वारदातें
भोपाल, 21 अगस्त. राजधानी में कमिश्नरेट सिस्टम के बावजूद शहर के बदमाशों में भोपाल पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है. इसके चलते शहर में लूटपाट, चोरी और नकबजनी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. बीते एक पखवाड़े के भीतर बदमाशों ने शहर में लूटपाट की आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने कुछ ही मामलों का खुलासा किया, जबकि बाकी घटनाओं में कोई सुराग नहीं लग पाया है. मंगलवार को चूनाभट्टी इलाके में बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला किया और मोबाइल लूटकर भाग निकले. घटना शाम करीब साढ़े छह बजे मनीषा तालाब के पास की बताई गई है. एसआई शेरसिंह ने बताया कि शुबेंद्र यादव पुत्र वीरेंद्र यादव (20) बी-सेक्टर शाहपुरा में रहता है और प्रायवेट ड्रायवरी करता है. मंगलवार को उसे रक्षाबंधन के लिए कहीं जाना था, इसलिए उसने चूनाभट्टी में रहने वाले रिश्तेदार के कार मांगी. रिश्तेदार ने बोला कि घर आकर कार ले जाना. उसके बाद शुबेंद्र अपने घर से पैदल चूनाभट्टी जाने के लिए निकला. बंसल अस्पताल के पीछे मनीषा झील पर बनी पुलिया से होकर वह चूनाभट्टी की तरफ जा रहा था. शाम करीब साढ़े छह बजे झील के किनारे पहुंचा, तभी दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और मोबाइल फोन छीन लिया. शुबेंद्र ने जब अपना मोबाइल वापस करने का बोला तो बदमाशों ने उसके साथ झूमाझटकी कर दी. इसी बीच एक बदमाश ने छुरी निकालकर उसके गाल पर मार दिया, जिससे खून निकलने लगा. उसके बाद दोनों बदमाश वहां से भाग निकले. इलाज कराने के बाद दर्ज कराई रिपोर्ट घटना के बाद शुबेंद्र अस्पताल पहुंचा और मरहम पट्टी कराई. उसके बाद चूनाभट्टी थाने जाकर चाकू मारने और लूटपाट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई. घटना के समय आसपास दोनों बदमाशों के अलावा अन्य कोई नहीं था. उस इलाके में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं. पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाके में बैठने वाले असामाजिक तत्वों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ——— एक पखवाड़े में लूटपाट की बड़ी वारदातें :- 7 अगस्त को गोविंदपुरा के रचना टावर में शराब कंपनी के कार्यालय में घुसे दो बदमाशों ने कंपनी के मुनीम श्यामसुंदर जायसवाल को कट्टा अड़़ाकर 11 लाख लूटे. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. :- 11 अगस्त को एमपी नगर स्थित गायत्री मंदिर के पास पैदल जा रहे राजेश तमोली के हाथ से बाइक सवार 3 बदमाशों ने मोबाइल लूटा. आरोपियों का सुराग नहीं. :- 12 अगस्त को टीटी नगर स्थित पत्रकार कालोनी के पास मीडियाकर्मी मनोज चौरसिया का बाइक सवार 2 बदमाशों ने मोबाइल लूटा. आरोपियों का सुराग नहीं. :- 13 अगस्त को बागसेवनिया स्थित एसएस ज्वैलर्स के संचालक मनोज चौहान को कट्टा अड़ाकर 50 लाख के जेवरात लूटे. अग्निवीर सैनिक समेत सात आरोपी गिरफ्तार. :- 16 अगस्त को अयोध्या नगर स्थित विकास जैन की ज्वैलर्स दुकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी. स्कार्पियो के साथ तीन गिरफ्तार. पारदी गिरोह के सदस्यों की तलाश. ———- बाहरी बदमाशों की शरणस्थली बना भोपाल भोपाल पुलिस ने लूटपाट की जिन बड़ी वारदातों का खुलासा किया है, उनमें बाहरी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. रचना नगर की वारदात में बागपत उत्तर प्रदेश के बदमाशों को पकड़ा गया, जबकि अयोध्या नगर में गुना के पारदी गिरोह के शामिल होने का खुलासा हुआ है. बागसेवनिया में ज्वैलर्स के साथ हुई 50 लाख की लूट के मामले में रीवा के रहने वाले अग्निवीर सैनिक को पकड़ा गया. वह ट्रेनिंग से छुट्टी लेकर भोपाल आया और दोस्त के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इन बदमाशों की गिरफ्तारी के साबित होता है कि भोपाल शहर बाहरी बदमाशों की शरणस्थली बना हुआ है. वारदातों का खुलासा होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने पिछले दिनों किराएदार, नौकर और कर्मचारियों का पुलिस वेरीफिकेशन कराने के आदेश दिए थे.