ब्यावरा ।
गुरुवार की रात्रि को स्थानीय राजगढ़ रोड पर शासकीय कॉलेज के समीप किराना दुकान में एक तेज रफ्तार टवेरा वाहन अनियंत्रित होकर जा घुसा. सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा होने से बच गया.
जानकारी के अनुसार राजगढ़ रोड पर कॉलेज के समीप कब्रिस्तान के बाहर मौजूद दुकानों के यहां यह टवेरा वाहन जा घुसा. यहां राधेश्याम की किराना दुकान की शटर व बाहर रखी टेबल, नमक के थैले आदि सामान क्षतिग्रस्त हो गया. समीप दुकान की शटर को भी नुकसान पहुंचा. वाहन का चालक नशे में बताया जाता है जो घटना के बाद मौके पर से फरार हो गया.
ट्रेक्टर, गाय को भी टक्कर मारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान में घुसने के पूर्व टवेरा वाहन ने एक ट्रेक्टर ट्रॉली एवं गाय को भी टक्कर मारी. राह चल रहे कुछ लोग भी बाल-बाल बचे. वाहन के दुकानों में घुसने से अफरा-तफरी मच गई.
…वरना अनहोनी हो जाती
बीती रात्रि करीब 9.45 बजे यह घटना हुई. कुछ देर पहले ही दुकानदार दुकानें बंद कर घर गये हुए थे. यदि आधे घंटे पूर्व भी घटना होती तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. क्योंकि जिस दुकान के यहां वाहन घुसा वहां काफी ग्राहकी रहती है. दुकान बंद होने पर कुछ युवा यहां मौजूद टेबल पर आकर बैठ जाते है सौभाग्य से घटना के समय वह भी नहीं बैठे थे. वाहन अनियंत्रित होकर दुकान के सामने पेड़ से टकरा गया वरना और भी अधिक नुकसान हो सकता था.