नवभारत न्यूज
ओंकारेश्वर । प्रयागराज महाकुंभ के चलते इन दिनों ओंकारेश्वर में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ हो रही है । प्रतिदिन हजारों भक्त ओंकारेश्वर आ रहे हैं और उज्जैन भी जा रहे हैं । रात्रि में ओंकारेश्वर आकर अनेक भक्त विश्राम करते हैं । और प्रात: 4.00 बजे मंदिर खुलते ही मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच जाते हैं। मंगला आरती के बाद हीं लाइन लग जाती है।
बुधवार को माघी पूर्णिमा है माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर हजारों भक्त आसपास के भी ओंकारेश्वर पहुंचेंगे। करीब 1 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है । प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किये गए है।
ओंकारेश्वर में प्रतिदिन करीब 100 बसें 200 ट्रेवल 500 कार आ रही है। प्रशासन ने ब्रमहपुरी, कुबेर भंडारी, प्रसादलय, पुराना बस स्टेण्ड, बालवाड़ी, नया बस स्टेण्ड, ताम्रकार पार्किंग, हेलीपेड, पर पार्किंग की व्यवस्था कर रखी है। भक्त जो ंअपने वाहनों से आ रहे है वे रात्रि विश्राम इंदौर, खंडवा एवं ओंकारेश्वर के बीच में आने वाले गेस्ट हॉउस में भी रुक रहे है।
मंदिर गर्भ गृह छोटा होने से अनेक भक्तों को बगैर दर्शन किये लौटना पड़ रहा है।