इस दौरान उन्हे लावारिस स्थिति में आम रास्ते पर एक महिला पर्स पडा़ हुआ दिखाई दिया। जिसे उन्होंने उठाकर देखा तो उसमें 4 हजार दो सौ 30 रुपए, एक आधार कार्ड, सहित जरूरी कागजात दिखाई दिए कृष्णकांत पुलिस जवान ने तुरंत अपने मन में ही उसके सही मालिक को पंहुचाने का निर्णय लेते हुए पर्स लेकर मंदिर ट्रस्ट के दान काऊंटर पर पंहुचे ओर लगातार गुम हुए पर्स का अनाउसमेंट करते रहे।इसके बाद पर्स मालिक का इंतजार करने लगे।
थोडी ही देर में डबरा ग्वालियर निवासी अर्चना डगरोलिया परेशान होकर घूमते दिखाई पडी। पुलिस जवान कृष्णकांत ने परेशानी का कारण जाना। उनसे पर्स संबंधित जानकारी लेकर उनका पर्स उन्हें सौंप दिया। पर्स मिलते ही दंपत्ति के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने पुलिस जवान कृष्णकांत और स्थानीय पुलिस का आभार व्यक्त किया।