– कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हो गई थी सीट
प्रशासनिक संवाददाता
भोपाल, चुनाव आयोग ने छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के लिए सोमवार 10 जून को तारीख की घोषणा कर दी है। उप चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही ेछिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। उप चुनाव के लिए 14 जून से नामांकन पत्र भरें जाएंगे। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन पत्र 26 जून तक वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 10 जुलाई 2024 को एवं मतगणना 13 जुलाई को होगी। यहां बता दें कि यहां से पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से कमलेश शाह विजयी हुए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था, न सिर्फ भाजपा का दामन थामा, बल्कि विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया था, उनका इस्तीफा 29 मार्च को मंजूर भी कर लिया गया था, तब से ये सीट खाली हो गई थी, ऐसे में यहां एक बार फिर उपचुनाव कराने की नौबत आ गई थी, लिहाजा इसी क्रम में उपचुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है.