इंदौर: मारपीट के आरोप में थाने बंद दो युवकों ने वहीं पड़े एक बल्ले से रील बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने उन्हें कान पकड़ कर माफी मांगवाई और कार्रवाई कर जेल भेज दिया.हीरानगर थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में ही मारपीट के मामले में भाग्यलक्ष्मी नगर में रहने वाले दो आरोपियों को बंद किया गया था.
गिरफ्तारी के पहले आरोपी स्वयं अपराध में प्रयुक्त बेसबाल का डण्डा लेकर थाने पर उपस्थित हुए, किन्तु थाना परिसर में प्रवेश के दौरान उसी बेसबाल के डण्डे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. आरोपियों ने फिल्मों से प्रभावित होकर रील बनाकर वायरल की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियो रवि प्रजापत (उम्र 34) निवासी भाग्यलक्ष्मी कॉलोनी और सुमित गुर्जर (उम्र 23) निवासी न्यु हीरानगर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया.