भोपाल: रातीबड़ इलाके में बुधवार सुबह एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में मासूम भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र समेत चार लोग घायल हुए हैं. सभी छह लोग एक ही बाइक पर सवार होकर सलकनपुर दर्शन करने के लिए निकले थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए. मृत बच्चों के पिता को भी गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक मूलत: सिवनी निवासी सुनील मरावी (45) यहां सिकंदराबाद स्थित शर्मा क्रेशर पर परिवार के साथ रहता है और यहीं पर काम करता है.
बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे सुनील अपनी बेटी वैशाली (11) बेटे रोहित (9) और रोहन (5) के साथ ही साले चिंटू उर्फ अंकित और दोस्त अर्जुन नर्रे के साथ अपनी प्लेटिना बाइक पर सवार होकर सलकनपुर जाने के लिए निकला था. सिकंदराबाद से करीब दो किलोमीटर आगे छोटी झागरिया जोड़ स्थित मेन रोड पर टर्निंग पर सुनील की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में सभी लोगों को गंभीर चोट आई थी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने वैशाली और उसके छोटे भाई रोहन को मृत घोषित कर दिया. पिता सुनील को गंभीर चोट आई है, जबकि अन्य तीनों को कम चोट है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बताया जाता है कि सुनील ने पत्नी को भी सलकनपुर चलने के लिए बोला था, लेकिन वह घरों में काम करने जाती है, इसलिए उसने साथ में जाने से मना कर दिया था.