आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
इंदौर: सदरबाजार थाना क्षेत्र में पिछले दिनों जिला अस्पताल के डॉक्टर भरत बाजपेई से गुटकेश्वर महादेव मंदिर के पास तीन एक बाइक पर आए तीन आरोपियों ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लुटा गया मोबाइल भी जब्त कर लिया.एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि घटना होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल के आसपास के करीबन 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें तीनों आरोपी एक पान की दुकान पर सिगरेट पीने के लिए रुके थे, वहीं उनकी पहचान कर ली गई थी.
घटना के 72 घंटे के अंदर नगिन नगर में रहन वाले आनंद पिता मोतीलाल भालसे, गोलू पिता संतोष वर्मा के साथ ही राजनगर में रहने वाले निखिल पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश हार्डिया के साथ लुट की घटना में उपयोग की गई बाइक भी जब्त कर ली है. जांच पड़ताल में पाया गया कि इनमें से गोलू नामक आरोपी एरोड्रम थाने का निगरानी शुदा बदमाश हैं. उसके उपर नकबजनी आर्म्स एक्ट के साथ ही अन्य 10 अपराध दर्ज है. वहीं निखिल गांधी नगर व चंदन नगर थाने तथा आनंद पिता मोतालाल पर भी नकबजनी, मारपीट के साथ कई गंभीर अपराध दर्ज है.
नशा करने के आदी है आरोपी
पुलिस आरोपियों से और भी पूछताछ कर रही है. तीनों ही आरोपी नशे के आदी हैं वह नशा करने के लिए किसी भी प्रकार की लुट की घटना को अंजाम देते थे