आप ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

नयी दिल्ली 09 दिसंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची सोमवार को जारी की, जिसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज के बदले जंगपुरा से उतारा गया है जबकि हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कोचिंग कारोबार से जुड़े शिक्षक अवध ओझा को पटपड़गंज से प्रत्याशी बनाया गया है।

आप की ओर से जारी सूची में नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कराला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी se प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी), पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिड़लान, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा, पटपड़गंज से अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू), शाहदरा से पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को उम्मीदवार बनाया गया है।

आम आदमी पार्टी ने कुछ दिन पहले 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

Next Post

संसद परिसर में अडानी मुद्दे पर विपक्ष का प्रदर्शन

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 09 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस तथा इंडिया समूह के अन्य दलों के नेताओं ने सोमवार को संसद भवन परिसर में अडानी मामले को लेकर प्रदर्शन किया और सरकार से संसद में इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा […]

You May Like