गायब युवक को 20 अगस्त तक पुलिस पेश करे- हाईकोर्ट

जबलपुर: न्यायिक अभिरक्षा से एक युवक के गायब हो जाने, उसकी हत्या की आशंका पर न्याय को लेकर एक याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई हैं। याचिका पर सुनवाई करते हुए, एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा तथा जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ ने गंभीर मामला मानकर, बालाघाट एसपी को निर्देशित किया है कि वह याचिकाकर्ता के पुत्र को ढूंढ़कर आगामी 20 अगस्त तक न्यायालय के समक्ष पेश करे।

यह याचिका बालाघाट जिले की तहसील कटंगी निवासी धनसिंह की ओर से दायर की गई हैं। याचिका की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से दलीलें देते हुए अधिवक्ता अभिलाष डे ने न्यायालय को बताया कि, एक फरवरी 2024 को याचिकाकर्ता के पुत्र रूपेश सिंह का क्षेत्र में किसी दो व्यक्तियो से विवाद हो गया था तो डायल 100 पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी। एसडीएम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से युवक गायब हैं। याचिका में कहा गया कि उसे जेल से रिहा ही नहीं किया गया, उसकी हत्या की आशंका जताई गई। याचिका के माध्यम से उचित राहत दिए जाने की प्राथना की गई।

Next Post

एक वृक्ष दोस्ती के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

Mon Aug 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: भारतीय परंपराओं, पर्वो का निर्वहन एवं प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य के साथ रविवार को कावेरी वेलफेयर फाउण्डेशन एवं जीवायएमसी क्लब द्वारा संयुक्त रूप से एक वृक्ष दोस्ती के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर […]

You May Like