जबलपुर: न्यायिक अभिरक्षा से एक युवक के गायब हो जाने, उसकी हत्या की आशंका पर न्याय को लेकर एक याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई हैं। याचिका पर सुनवाई करते हुए, एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा तथा जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ ने गंभीर मामला मानकर, बालाघाट एसपी को निर्देशित किया है कि वह याचिकाकर्ता के पुत्र को ढूंढ़कर आगामी 20 अगस्त तक न्यायालय के समक्ष पेश करे।
यह याचिका बालाघाट जिले की तहसील कटंगी निवासी धनसिंह की ओर से दायर की गई हैं। याचिका की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से दलीलें देते हुए अधिवक्ता अभिलाष डे ने न्यायालय को बताया कि, एक फरवरी 2024 को याचिकाकर्ता के पुत्र रूपेश सिंह का क्षेत्र में किसी दो व्यक्तियो से विवाद हो गया था तो डायल 100 पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी। एसडीएम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से युवक गायब हैं। याचिका में कहा गया कि उसे जेल से रिहा ही नहीं किया गया, उसकी हत्या की आशंका जताई गई। याचिका के माध्यम से उचित राहत दिए जाने की प्राथना की गई।