कसम से कहूंगा देश की डेमोक्रेसी खत्म हो जाएगी:खड़गे

कांग्रेस प्रत्याशी विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष ने की सभा

सतना।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्ट कहा कि अगर इस बार लोकसभा चुनाव में जनता ने इडिया गठबंधन का साथ नही दिया तो कसम से कहूंगा देश की डेमोक्रेसी खत्म हो जाएगी.रविवार को बीटीआई मैदान में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा मे प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी,पूर्व मंत्री अरुण यादव,विवेक तन्खा ने भी उपस्थिति दर्ज कराई.

पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में होने वाली सभा मे अचानक परिवर्तन कर दिया गया.साढ़े11 बजे से आयोजित सभा मे ढाई बजे के करीब राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खड़गे पहुँचे. अपने 30 मिनट लंबे भाषण में श्री खड़गे ने केंद्र और मोदी की जमकर आलोचना की उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार है जिसने जनता के बिना मांगे मनरेगा और खाद्य सुरक्षा जैसे कानून बनाकर जनता को ऐसी गारंटी दी है कि भाजपा चाह के भी उसे वापस नही ले सकती.कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसा दल है जो गरीबों और किसानों के बारे में सबसे ज्यादा सोचती हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल जनता मंहगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं कहने के लिए सरकार मुफ्त में अनाज दे रही है. दूसरी तरफ रसोई गैस के दाम आसमान में करके पूरा पैसा वसूल रही है. श्री खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के जमाने मे 12 रुपया लीटर डीजल के दाम थे अब क्या है सब को पता है. उन्होंने घी,तेल और दूध के दामों का जिक्र करते हुए कहा कि यह सरकार झूठ की सरकार है. क्या यह सरकार कालाधन वापस लाकर जनता के खाते में 15 लाख डाल पायीं. तीन घण्टे देरी से पहुँचने के बावजूद श्री खड़गे के भाषण के दौरान उपस्थित जनसमूह में खूब उत्साह देखने को मिला.कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने भाषण का अंत जयहिंद के जयघोष के साथ किया.

बहुत दिनों बाद दिखी गांधी टोपी

कांग्रेस के चुनावी मंच में बहुत दिनों बाद नेता की परंपरागत पोषक धवल धोती कुर्ता और सिर पर गांधी टोपी पहने कोई बड़ा नेता दिखाई दिया. यह भी सभा के दौरान चर्चा का विषय बना रहा.

शाह की मशीन में क्लीन हुए 27 लोग

कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग की चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में इन का उपयोग मोदी-शाह की जोड़ी क्लिंग के काम मे कर रही है. उनकी मशीन में 27 लोग तमाम आरोपों से मुक्त होकर साफ हो चुके हैं.

पहले चरण में इडिया गठबंधन को बढ़त

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने 19 अप्रैल को हुए पूरे देश मे पहले चरण के बाद इडिया गठबंधन दलों को बढ़त मिलने का दावा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सबकुछ है. उन्होंने कहा कि 4सौ पार का दावा सिर्फ झूठ का एक नया चेहरा जो भाजपा पिछले 10 साल से फैला रही है.

Next Post

लोकसभा चुनाव में 1957 से अब तक के आंकड़े

Sun Apr 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज खंडवा। लोकसभा का अस्तित्व आया,तभी से खंडवा का सदस्य चुनकर दिल्ली जाता रहा है। शुरूआती दौर में 1957 से ही 1977 तक चार बार कांग्रेस का कब्जा रहा। 1977 में आपातकाल और इंदिरा विरोधी लहर […]

You May Like