नवभारत न्यूज
सिंगरौली 25 सितम्बर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आरएन चंद ने जिला जेल बैढ़न का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीजे ने पाकशाला, वीडियों कॉफें्रसिंग कक्ष, स्टोर रूम, महिला सेल, जेल डिस्पेंसरी, बंदियों के बैरक, पानी एवं रोशनी की व्यवस्था, डॉक्टरों की उपलब्धता, बीमार बंदियों के उपचार की सुविधा और दवाइयों की उपलब्धता की जॉच गई। प्रधान जिला न्यायाधीश ने महिला बंदियों के साथ निरूद्ध बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं तथा पुरुष एवं महिला बंदियों क प्रकरणों की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। प्रधान जिला न्यायाधीश आरएन चंद द्वारा बंदियों की समस्याओं को सुना गया एवं त्वरित निराकरण के लिए सर्व संबंधितों को निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश ने भोजन की गुणवत्ता, डिस्पेंशरी में रोगी बंदियों को दी जाने वाली दवाओं के संबध में भी निरीक्षण किया गया। बंदियों को संबोधित करते हुये प्रधान जिला न्यायाधीश आरएन चंद ने कहा की सभी बंदी देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। साथ ही जेल मूलवश हुये अपराध का पश्चाताप करने का माध्यम है। यदि भूलवश कोई अपराध आपसे कारित हो गया है। जेल से रिहा होने के पश्चात् एक अच्छा नागरिक बनकर समाज की एवं देश की प्रगति में अहम योगदान देने का प्रयास करें। निरीक्षण के दौरान विशेष जिला न्यायाधीश सुशील कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधीर सिंह राठौड़, जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन, सहित अन्य मौजूद थे।