खरगे-राहुल ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक

नयी दिल्ली, (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

श्री खरगे ने कहा, “श्री रतन नवल टाटा के निधन से हमने भारत का एक अमूल्य पुत्र खो दिया है। श्री टाटा एक उत्कृष्ट और परोपकारी व्यक्ति थे, जिनकी देश के समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता सर्वोपरि रही है। वह लाखों लोगों के लिए प्रेरणा के प्रतीक थे, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में भरपूर योगदान दिया। उनके प्रियजनों और प्रशंसकों के प्रति हमारी संवेदनाएं।”

श्री गांधी ने कहा, “रतन टाटा दूरदृष्टि वाले व्यक्ति थे। उन्होंने व्यापार और परोपकार दोनों पर अमिट छाप छोड़ी है। उनके परिवार और टाटा समुदाय के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

 

Next Post

सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2024 में होंगे भारत के कप्तान

Thu Oct 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) सचिन तेंदुलकर 17 नवंबर से आठ दिसंबर तक चलने वाली इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। पहली बार आयोजित हो रहे इस क्रिकेट लीग में भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, […]

You May Like