विदेश में नौकरी के नाम पर 49 लाख की ठगी 

सायबर क्राइम ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस

भोपाल, 3 सिंतबर. विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर सायबर जालसाजों ने एक युवक से 49 लाख रुपये से ज्यादा की राशि आनलाइन ट्रांसफर करवा ली. जालसाजों ने जब और रुपये ट्रांसफर करने की बात कही तो फरियादी को ठगी का एहसास हुआ. शिकायत मिलने के बाद सायबर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार फरियादी साजिद खान विदेश में नौकरी का प्रयास कर रहे थे. इसके लिए जनवरी महीने में उन्होंने अंग्रेजी का टेस्ट भी दिया था. बीते अप्रैल महीने में एक कंपनी ने उनसे संपर्क किया और यूके में नौकरी लगवाने की बात कही. उन्होंने अपना रिज्यूम मेल किया तो एक व्यक्ति ने उनका टेलीफोनिक इंटरव्यू लिया. उसके बाद दिल्ली स्थित ब्रिटिश दूतावास की अधिकारी बताते हुए एक महिला से बात करवाई. महिला ने वीजा प्रक्रिया और वर्क परमिट के नाम पर साजिद से लाखों रुपये ट्रांसफर करवा लिए. बाद में सीनियर डिप्लोमेट बताकर एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, पासपोर्ट शपथ पत्र, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा समेत अनेक प्रकार की प्रोसेसिंग फीस के नाम पर कुल 49 लाख 33 हजार रुपए से अधिक की राशि अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा ली. ट्रांसफर किए जाने वाले रुपयों की रसीद भी भेजी जाती थी. एक महीने बाद वीजा प्रक्रिया पूरी करने के लिए दूसरी बैंक में खाता खोलने और 26 लाख पचास हजार रुपये और जमा करने की बात कही गई तो साजिद को ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने इसकी शिकायत सायबर क्राइम ब्रांच में की, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया.

Next Post

सायबर जालसाजों ने 2 लोगों से ठगे 2.66 करोड़ रुपए 

Tue Sep 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर की ठगी भोपाल, 3 सितंबर. सायबर जालसाजी से बचने के लिए पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसके साथ ही एडवाइजरी भी जारी की जाती है, बावजूद […]

You May Like