बीना से गुजरने वाली साप्ताहिक टे्रन 22 से लेकर 10 जुलाई तक रहेंगी बंद

मुसाफिरों की फिर बढ़ेगी परेशानी

सिंगरौली : नई दिल्ली एवं भोपाल से बीना होकर सिंगरौली आने वाली साप्ताहिक ट्रेन आगामी 22 जून से लेकर 10 जुलाई तक बंद रहेंगी। साप्ताहिक ट्रेनों के करीब एक पखवाड़े से अधिक समय तक बंद रखने से मुसाफिरों की फिर से परेशानिया बढऩे वाली है।दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के द्वारा जानकारी साझा की गई है कि भोपाल, नई दिल्ली से बीना होकर सिंगरौली अपडाउन करने वाली साप्ताहिक ट्रेनों का परिचालन 22 जून से 10 एवं 11 जुलाई तक बंद किया गया है।

जिसमें ट्रेन नम्बर 22165, 22166, 22167, 22168 शामिल हैं। इसमें ऊर्जाधानी एवं निजामुद्दीन टे्रन साप्ताहिक ट्रेन सिंगरौली तक आ रही थी। लेकिन रेलवे ने उक्त ट्रेनों को आगामी 10 जुलाई तक परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में मुसाफिरों को अन्य ट्रेनों से यात्रा करना काफी कठिन साबित होगा।

Next Post

स्टापडैम के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप

Sun Jun 16 , 2024
झारा पंचायत में 15 लाख रूपये की लागत मंजूर सिंगरौली : देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत झारा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 में स्टापडैम का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां क्रियान्वयन एजेंसी के द्वारा गुणवत्ता की व्यापक अनदेखी कर अत्यंत घटिया निर्माण कार्य कराये जाने का आरोप ओबीसी […]

You May Like