भोपाल, 28 सितंबर (वार्ता) मानसूनी सिस्टमों के सक्रिय होने के चलते मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अनेक स्थानों पर बारिश का दौर जारी है। अगले चौबीस घंटों को दौरान प्रदेश के बीस जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस वर्ष प्रदेश में मानसून मेहरबान रहा है आज तक प्रदेश में औसत से 17 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने आज यूनीवार्ता को बताया कि उत्तर प्रदेश के दक्षिण पश्चिम के हिस्से में एक मानसूनी सिस्टम सक्रिय है, तथा एक ‘ट्रफ’ लाइन भी प्रदेश से होकर इसी मानसूनी सिस्टम से होकर बंगाल की खाडी की ओर जा रही है। इसके चलते प्रदेश के बीस जिले छतरपुर, पन्ना, निवाड़ी, टीकमगढ़, रीवा, सागर, सतना, मऊगंज, मैहर, आगरमालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, गुना, झाबुआ, रतलाम, शाजापुर, शिवपुरी और उज्जैन के अलावा कुछ और जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान राजधानी भोपाल, उज्जैन, इंदौर सहित कुछ अन्य जिलों में अच्छी बारिश हुयी। राजधानी भोपाल में कल शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिल देर रात्रि तक रुक रुककर जारी रहा। वहीं इंदौर में आज सुबह अच्छी बारिश हुयी। बारिश से उमस और गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है।
प्रदेश में इस वर्ष मानसून मेहरबान रहा और एक जून से 28 सितंबर तक प्रदेश में औसत से 17 फीसदी अधिक वर्षा हुयी। प्रदेश में अब तक कुल 1106़ 9 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है। वहीं श्योपुर जिले में सर्वाधिक 1323 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी, जो सामान्य से काफी अधिक है। प्रदेश में रीवा एक ऐसा जिला रहा, जहां सबसे कम वर्षा हुयी। वहां अब तक कुल 753़ 3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी, जाे सामान्य से 25 फीसदी कम है। शेष सभी स्थानों पर अच्छी बारिश हुयी है।
राजधानी भोपाल तक उसके आसपास के क्षेत्रों में कल शाम को मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज गर्जना के साथ बारिश का दौर प्रारंभ हुआ, जो देर रात्रि तक रुक रुककर जारी रहा। इसके चलते गर्मी और उमस से राहत मिल गयी। यहां अगले चौबीस घंटों के दौरान भी बारिश की संभावना जतायी जा रही है।