सिंगरौली : देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत झारा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 में स्टापडैम का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां क्रियान्वयन एजेंसी के द्वारा गुणवत्ता की व्यापक अनदेखी कर अत्यंत घटिया निर्माण कार्य कराये जाने का आरोप ओबीसी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने लगाया है।गौरतलब है कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत झारा ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 में स्थित मतवारी नाला पर तकरीबन 15 लाख रूपये की लागत से स्टापडैम निर्माण कार्य की मंजूरी मिली है।
किन्तु आरोप है कि निर्धारित मापदण्ड के विपरित स्टापडैम का कार्य दस एमएम लोकल सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। आरोप यह भी है कि स्टापडैम शैशव काल में ही कमीशन की भेट चढ़ जा रहा है। जनपद से लेकर जिला पंचायत के अधिकारियों के यहां शिकायत की गई। किन्तु जिम्मेदार अधिकारी मौनधारण कर लिये हैं। सुनील का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्य पथ से भटक गये हैं।