गोपद पुल के निर्माणकार्य की डेड लाइन पूर्ण, अब अगली तारीख कौन सी

डीएम ने 7 सितम्बर से आवागमन चालू कराने दिया था डेड लाइन

सिंगरौली : एनएच 39 सीधी-सिंगरौली के गोपद पुल निर्माण को लेकर अब अगली कौन सी तारीख तय की जावेगी इसको लेकर एमपीआरडीसी एवं जिला प्रशासन के लोग सवालों के कटघर्रे में खड़ा करने लगे।गौरतलब है कि पिछले माह अगस्त में कलेक्टर ने ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन एवं सीधी-सिंगरौली एनएच 39 निर्माणाधीन एवं अन्य निर्माणकार्यो की समीक्षा कर गोपद पुल डामरीकरण टू-लेन का कार्य हरहाल में 7 सितम्बर के अन्दर पूर्ण कर आवागमन चालू कराने के लिए एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया था और इसके लिए कलेक्टर ने डेड लाइन भी तय कर दिया था। कलेक्टर ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा था कि 7 सितम्बर को पुल से आवागमन शुरू हो जाना चाहिए।

किन्तु कलेक्टर के उक्त निर्देश के बाद भी गोपद पुल टू-लेन का कार्य पूर्ण नही हो पाया है। बताया जा रहा है कि अभी कम से कम 10 से 15 दिन का वक्त लग सकता है बशर्ते ठेकेदार नियमित तेज गति के साथ काम करता रहे। यदि कछुए की गति से कार्य करता रहा तो महीने भर का वक्त लग सकता है। इधर टू-लेन पुल निर्माणकार्य पूर्ण कराने 8वीं बार डेड लाइन तय की गई है। अब ऐसी स्थिति में तारीख पर तारीख मिलते देख मुसाफिरों, वाहनचालकों का भी प्रशासन के बातों पर से भी भरोसा टूटता जा रहा है। इधर पुल के टेस्टिंग भी नही लग पाया है। पुल के दक्षिणी ओर डामरीकरण का पूरा कार्य बकाया है। चर्चा है कि ठेकेदार एक दिन काम करता है और चार दिन बन्द कर देता है। इसी के चलते पुल का इतना कार्य सफर कर रहा है।

Next Post

पुलिस एवं राजस्व अमला गांव-गांव पहुंच जमीनी विवादों के समाधान कराने में जुटे

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिले में 6 माह में हुई 18 हत्याएं, सभी का खुलासा करने में पुलिस रही सफल, अपराधों को रोकने एसपी का सख्त तेवर सिंगरौली : जिले में अपराधों को रोकने के लिए एसपी निवेदिता गुप्ता ने अधिनस्थ […]

You May Like