ट्यूनीशिया में नाव में आग लगने के बाद 14 मछुआरों को बचाया गया

ट्यूनिस, (वार्ता) ट्यूनीशियाई समुद्री रक्षक इकाइयों ने पूर्व में मोनास्टिर के तटीय प्रांत में आग लगने के बाद क्षतिग्रस्त हुयी नाव के 14 मछुआरों को बचाया है। ट्यूनिस अफ़्रीक प्रेस (टीएपी) ने रविवार को रिपोर्ट दी।

टीएपी ने कहा “घटना पहली बार तब ध्यान में लाई गई जब सॉसे के बंदरगाह पर नियंत्रण टावर को शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोनास्टिर के बंदरगाह से 33 समुद्री मील दूर पानी में एक मछली पकड़ने वाली नाव में आग लगने के बारे में एक संकट संकेत मिला, जिसमें 14 मछुआरे सवार थे।”

मोनास्टिर के समुद्री रक्षक से संबंधित दो नौसैनिक इकाइयों को तुरंत सहायता प्रदान करने, घटना स्थल के पास मौजूद मछुआरों के एक समूह की मदद से आग बुझाने, क्षतिग्रस्त नाव के पूरे चालक दल को निकालने और ले जाने के लिए भेजा गया था। उन्हें मोनास्टिर प्रांत में तेबौलबा के मछली पकड़ने के बंदरगाह पर ले जाया गया।

 

Next Post

बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता-शर्मा

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बीकानेर, (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि सरकार जन-जन तक मूलभूत चिकित्सा सेवाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। श्री शर्मा रविवार को बीकानेर के मूलवास-सिलवा में संत […]

You May Like