ग्वालियर में ट्रैक पर रॉड रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश

ब्रेकिंग

**

*ट्रेन की गति अधिक होती तो छड़ें नजर नहीं आतीं तो हादसे की आशंका थी*

ग्वालियर। ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन पर अब असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन को पलटाने का षड्यंत्र सामने आया है। सोमवार देर रात स्टेशन के आउटर पर तीसरी लाइन की पटरियों पर लोहे की मोटी छड़ों को तारों से बांधकर रख दिया गया। रात लगभग डेढ़ बजे इसी ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट को जब छड़ें नजर आईं तो उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी।

जानकारी के अनुसार यदि ट्रेन की गति अधिक होती तो छड़ें नजर नहीं आतीं और हादसे की आशंका थी। उधर, सूचना मिलते के बाद मंगलवार को पूरे दिन झांसी मंडल से प्रयागराज मुख्यालय तक हलचल रही। रेल मंडल झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

*इससे पहले भी ट्रेन पलटाने का रचा गया षड्यंत्र*

इसके पहले भी उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों के आसपास ट्रेन पलटाने का षड्यंत्र रचा जा चुका है। पांच अक्टूबर को झांसी-भोपाल रेल लाइन पर दैलवारा-ललितपुर के बीच ट्रैक पर छह फीट का सरिया रखा गया। पातालकोट एक्सप्रेस के पहियों में सरिया फंस गया था। 30 सितंबर को कानपुर के गोविंदपुरी-भीमसेन रेल लाइन पर अग्निशामक सिलेंडर मिला, इस दौरान पुष्पक एक्सप्रेस गुजर रही थी।

Next Post

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पी वेणुगोपाल का निधन

Tue Oct 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 09 अक्टूबर (वार्ता) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नयी दिल्ली के पूर्व निदेशक और प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी. वेणुगोपाल का मंगलवार को यहां निधन हो गया। डाॅ. वेणुगोपाल के पारिवारिक सूत्रों ने यहां बताया […]

You May Like

मनोरंजन