आरएसएस के शताब्दी समारोह पर आयोजन आज

जिले भर के पॉच हजार से अधिक स्वयं सेवक होंगे शामिल

सिंगरौली :आरएसएस के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर कल दिन रविवार को शताब्दी विशाल समारोह का अयोजन किया जा रहा है। जहां एनसीएल मैदान बिलौंजी में करीब पॉच हजार से अधिक स्वयं सेवको के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।आरएसएस सिंगरौली के जिला संघचालक एवं जिला कार्यवाह ने बताया है कि आरएसएस अपने स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। अर्थात संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय बैढ़न के एनसीएल मैदान बिलौंजी में कल दिन रविवार 7 जुलाई को जिले का शारीरिक प्रधान कार्यक्रम रखा गया है।

यह कार्यक्रम अपराह्न 3:45 से शुरू होगा। जहां बतौर मुख्य वक्ता के रूप में दीपक विस्पुते अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख आरएसएस शिरकत कर प्रधान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उक्त कार्यक्रम में जिले भर के करीब पॉच हजार स्वयंसेवक एकत्रित होंगे। आगे बताया कि कल रविवार की सुबह 11 बजे पथसंचलन निकलेगा। यह पथसंचलन एनसीएल मैदान से निकल कर कोठी तिराहा बिलौंजी होते हुये मुख्य मार्ग से फब्बारा चौक बैढ़न तक जाएगा तथा वहां से वापस उत्कृष्ट विद्यालय से थाना चौक होकर पुन: एनसीएल मैदान में समाप्त होगा । वही अंत में यह भी बताया कि इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम में नगर के करीब 2 हजार से अधिक प्रबुधजनों के पहुंचने की संभावना है

Next Post

जिले की प्राकृतिक कंदराओं में भित्ति चित्र की है मौजूदगी

Sun Jul 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आदिमानव की कला प्रतिभा की बनी हैं गवाह, धार्मिक मान्यताओं तथा संस्कृति की मिलती है झलक सीधी:पुरातत्व की दृष्टि से सीधी जनपद सदैव से एक समृद्धि स्थान रहा है। आदिकाल से लेकर आज तक सभ्यता की लड़ी […]

You May Like