कोलकाता,(वार्ता) मोहन बागान सुपर जायंट (एमबीएसजी) ने शनिवार रात बेंगलुरु एफसी को 2-1 हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 कप जीता।
आज यहां विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गये मुकाबले में एमबीएसजी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही एमबीएसजी, मुंबई सिटी एफसी (2020-21) के बाद एक ही सीजन में लीग शील्ड और आईएसएल कप जीतने वाली दूसरी टीम बन गई हैं।
बेंगलुरू एफसी के डिफेंडर अल्बर्टो रोड्रिगेज ने 49वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0से बढ़त दिलाई। इसके बाद मोहन बगान के कमिंग्स ने 72वें मिनट में गोलकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मैकलारेन ने मोहन बागान के लिए 96वें मिनट में विजयी गोल किया।