काहिरा, 19 जून (वार्ता) मिस्र के विदेश मंत्रालय ने सऊदी अधिकारियों के सहयोग से हज यात्रा के दौरान लापता हुए अपने देश के नागरिकों की तलाश जारी रखी है।
मिस्र के विदेश मंत्रालय ने बताया कि रियाद में मिस्र के दूतावास ने मौजूदा स्थिति में विकास की निगरानी कर रहा है। साथ ही, सऊदी अधिकारियों के सहयोग से सभी लापता मिस्र के नागरिकों की तलाश जारी रखने के लिए मक्का और पवित्र स्थलों पर एक राजयनिक मिशन भेजा गया है।
मंत्रालय के मुताबिक मिशन टीम मिस्त्र के नागरिकों का उचित उपचार करने के लिये अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों का दौरा कर रही है। इसके अलावा वह परिवार के अनुरोध पर शवों को मिस्त्र वापस लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।
बयान के अनुसार जेद्दा में मिस्र के वाणिज्य दूतावास 24 घंटे संचालित होने वाले एक आपातकालीन कक्ष शुरू किया है जो मक्का, मदीना या पवित्र स्थलों में अपने परिवारों से संपर्क खो चुके नागरिकों से कॉल प्राप्त कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पश्चिमी सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान कम से कम 323 मिस्र तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है, जिनमें से अधिकांश मौतें गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण हुईं।