इंदौर। शहर के एलआईजी इलाके में रात 11 बजे अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग तेजी से फैली और आसपास के इलाकों में धुएं का गुबार छा गया।
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फायर ब्रिगेड के एस आई सुशील तिवारी ने बताया अभी आग पर काबू पाया जा रहा है।
