ट्रम्प ने लेविट को व्हाइट हाउस प्रेस सचिव चुना

वाशिंगटन 16 नवम्बर (वार्ता) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव के रूप में न्यू हैम्पशायर की कैरोलिन लेविट को चुना है। सुश्री लेविट श्री ट्रम्प के पहले कार्यकाल में व्हाइट हाउस की सहायक प्रेस सचिव थी।

श्री ट्रम्प ने एक बयान में कहा, “कैरोलिन लिविट ने मेरे ऐतिहासिक अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में अभूतपूर्व काम किया और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वह व्हाइट हाउस प्रेस सचिव के रूप में काम करेगी। कैरोलिन लेविट होशियार, समय की पाबंद एवं प्रभावी संचारक साबित हुई है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह पोडियम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी और अमेरिकी लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी, हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।”

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में गत पांच नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को जीत हासिल हुई। इससे पहले श्री टम्प ने 2017-2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में सेवा दी थी। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए हार स्वीकार की। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने श्री ट्रम्प को बधाई दी।

श्री ट्रम्प राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी, 2025 को शपथ ग्रहण करेंगे।

Next Post

स्पेंसर जानसन के पंजे से बेवश पाकिस्तान की हार

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिडनी 16 नवंबर (वार्ता) स्पेंसर जानसन (26 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से आस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 13 रन से हरा कर तीन मैचों की सीरीज […]

You May Like