जिले भर में हर्षोउल्लास से मना रक्षाबंधन का महापर्व
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 19 अगस्त। सोमवार की दोपहर 1:30 बजे से लेकर 9:10 मिनट तक शुभ मुहूर्त में हर्षोउल्लास के साथ भाई-बहनों ने रक्षाबंधन पर्व मनाया। इस अवसर पर बहनों ने भाईयों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांध सुरक्षा का वचन मांगा।
दरअसल सोमवार को आधा दिन भद्रा होने के कारण दोपहर 1:29 बजे से बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र नहीं बांधा। सोमवार की दोपहर 1:30 बजे से लेकर रात 9:10 मिनट तक बहनें रक्षाबंधन पर्व मनाती रहीं। इस दौरान बहनों ने सबसे पहले भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर पूजा किया। तत्पश्चात कलाइयों में रक्षासूत्र बांधकर उत्साह पूर्वक रक्षाबंधन पर्व मनाया। वहीं भाईयों ने भी बहनों को उपहार भी दिये। इधर बस स्टैण्ड में आज पूरे दिन जहां बसों का टोटा रहा। वहीं रविवार की शाम से ही कस्बों एवं शहर में चहल-पहल के साथ-साथ मिठाई एवं फल की दुकानों में ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।