सर्राफा बाजार: सोना‌-चांदी में जोरदार गिरावट

इंदौर, 09 जून (वार्ता) सप्ताहांत सोना तथा चांदी में गिरावट दर्ज की गई। सप्ताहांत सोना 900 तथा चांदी 1200 रुपये सस्ती बिकी।

कारोबार की शुरुआत में सोना 72200 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 71300 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 87600 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 86400 रुपये बिकी।

कामकाज में सोना ऊंचे में 72400 नीचे में 71200 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 87850 तथा नीचे 86300 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 2293 डॉलर तथा चांदी 2917 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

Next Post

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गये टी-20 मैच का स्कोर बोर्ड

Sun Jun 9 , 2024
ब्रिजटाउन 09 जून (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार खेले गये टी-20 विश्वकप के मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:- ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी… बल्लेबाज…………………………………………………………..रन ट्रैविस हेड बोल्ड आर्चर………………………………………….34 डेविड वॉर्नर बोल्ड मोईन अली………………………………….39 मिचेल मार्श स्टंप बटलर बोल्ड लिविंगस्टन…………………….35 ग्लेन मैक्सवेल कैच सॉल्ट बोल्ड रशीद…………………………28 मार्कस स्टॉयनिस कैच ब्रूक […]

You May Like