उर्जा, उत्साह,स्वास्थ को बढाने में मदद करते हैं इवेंट: डीआईजी

23 वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

 जबलपुर:  पुलिस की तमाम व्यवस्थाओंं के बीच उनके स्वस्थ्य रहने, निरोग रहने, स्ट्रेस को कम करने के दृष्टिकोण से जोनल स्पोर्टस का अपना विशेष महत्व है। पुलिस मे तमाम हमारे साथी अधिकारी, कर्मचारी अपने जीवन में किसी न किसी स्पोट्र्र्स से जुडकर रहते है और स्पोट्र्स को अपनी दिनचर्या का हिस्सा भी बनाते है।  समग्र रूप से यह ईवेंट आपकी उर्जा, आपके उत्साह, आपके स्वास्थ को बढाने मे मदद करता है। यह बातें  पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी ने  23 वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पुलिस लाईन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में कहीं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में आयोजित खेलेा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियों का चयन इस वर्ष भोपाल मे आयोजित मप्र पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के लिए किया जायेगा।
इस आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 15 जिले के लगभग 250 खिलाडी भाग ले रहे है।  प्रतियोगिता मे 6 टीम गेम्स हाकी, फुटबॉल, व्हालीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हैेण्डबॉल, एवं व्यक्तिगत स्पर्धा कुश्ती, वेटलिफिटिंग, के अतिरिक्त एथलेटिक्स की समस्त प्रतियोगिताये जैसे दौड, कूद, एवं थ्रो आदि के इवेन्टस होगे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण )  सोनाली दुबे, एवं जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी  तथा शहर के थाना प्रभारी एवं विभिन्न खेल संगठनो के पदाधिकारीगण, गणमान्य नागरिक सहित पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Next Post

रोशनीघर स्कॉडा सेंटर में श्रमिक समस्याओं को लेकर आयोजित किया जा रहा विशेष सत्र

Thu Jun 27 , 2024
ग्वालियर: आज सुबह 10 बजे से मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. शहर वृत्त के महाप्रबंधक नितिन मांगलिक के निर्देशन एवं उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन हिमांशू वासुदेव के प्रबंधन में श्रमिक समस्याओं के निराकरण हेतु स्काडा सेंटर, रोशनीघर में नियोक्ताओं और कर्मचारियों के लिए ईपीएफ और ईएसआई के अधिकारियों […]

You May Like