वाशिंगटन 05 जून (वार्ता) अमेरिका ने लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और भारत अमेरिका साझीदारी को और मजबूत करने का इरादा जाहिर किया।
अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में लिखा, “इस ऐतिहासिक चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और लगभग 65 करोड़ मतदाताओं को बधाई। जैसे-जैसे हम असीमित संभावनाओं वाले साझा भविष्य का द्वार खोल रहे हैं, हमारे देशों के बीच मित्रता बढ़ती जा रही है।”
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में लिखा, “2024 के लोकसभा आम चुनाव में जीत पर श्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बधाई। अमेरिका भारत सरकार के साथ अपनी साझीदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है और उन अनुमानित 65 करोड़ मतदाताओं की सराहना करता है जिन्होंने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया।”
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 2024 के लोकसभा आम चुनावों में उनकी जीत पर बधाई देता है। पिछले छह हफ्तों में लगभग 65 करोड़ मतदाताओं ने अपने मत डाले हैं, ये चुनाव मानव इतिहास में लोकतंत्र की सबसे बड़ी प्रक्रिया का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संस्थानों में उनकी प्रतिबद्धता और महत्वपूर्ण योगदान के लिए भारतीय मतदाताओं, चुनाव कार्यकर्ताओं, नागरिक समाज और पत्रकारों की सराहना करते हैं।
श्री मिलर ने कहा कि हम समृद्धि और नवाचार को बढ़ावा देने, जलवायु संकट से निपटने और एक स्वतंत्र और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के साथ अपनी साझीदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।